Tata Mutual Fund: देश की कई बड़ी कंपनियों का म्‍यूचुअल फंड कारोबार भी है. इनमें टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा म्‍यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) भी है. टाटा म्‍यूचुअल फंड की ओर से कई स्कीम चलाई जा रही हैं, जिनका एक्सपोजर इक्विटी के अलावा डेट में भी है. टाटा म्‍यूचुअल फंड की कई ऐसी स्कीम्‍स हैं, जिन्‍होंने 1 साल में 75 फीसदी से 103 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. हमने यहां ऐसी 5 स्कीम की जानकारी दी है.

Tata Small Cap Fund (1 साल में रिटर्न: 103%)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा स्‍माल कैप फंड ने 1 साल में 103 फीसदी रिटर्न दिया है. इस स्कीम में कम से कम एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 150 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. टाटा स्‍माल कैप फंड का 30 सितंबर 2021 तक एसेट्स 1,637 करोड़ रुपये और 31 अगस्‍त 2021 तक एक्सपेंस रेश्यो 0.39 फीसदी था. स्‍कीम 12 नवंबर 2018 को लॉन्‍च हुई है. इस स्‍कीम में एक साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू आज 2.03 लाख रुपये है. 

Tata Digital India Fund (1 साल में रिटर्न: 96.94%)

टाटा डिजिटल इंडिया फंड ने 1 साल में 96.94 फीसदी रिटर्न दिया है. इस स्कीम में कम से कम एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 150 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. टाटा डिजिटल इंडिया फंड का 30 सितंबर 2021 तक एसेट्स 3,469 करोड़ रुपये और 31 अगस्‍त 2021 तक एक्सपेंस रेश्यो 0.50 फीसदी था. स्‍कीम 28 दिसंबर 2015 को लॉन्‍च हुई है. इस स्‍कीम में एक साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू आज 1.97 लाख रुपये है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Tata Infrastructure Fund (1 साल में रिटर्न: 96.38%)

टाटा इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड ने 1 साल में 96.38 फीसदी रिटर्न दिया है. इस स्कीम में कम से कम एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 150 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. टाटा इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड का 30 सितंबर 2021 तक एसेट्स 749 करोड़ रुपये और 31 अगस्‍त 2021 तक एक्सपेंस रेश्यो 1.71 फीसदी था. स्‍कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्‍च हुई है. इस स्‍कीम में एक साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू आज 1.96 लाख रुपये है.

Tata Resources & Energy Fund (1 साल में रिटर्न: 89.14%)

टाटा रिर्सोसेज एंड एनर्जी फंड ने 1 साल में 89.14 फीसदी रिटर्न दिया है. इस स्कीम में कम से कम एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 150 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. टाटा इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड का 30 सितंबर 2021 तक एसेट्स 140 करोड़ रुपये और 31 अगस्‍त 2021 तक एक्सपेंस रेश्यो 1.01 फीसदी था. स्‍कीम 28 दिसंबर 2015 को लॉन्‍च हुई है. इस स्‍कीम में एक साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू आज 1.89 लाख रुपये है.

Tata Midcap Growth Fund (1 साल में रिटर्न: 75.12%)

टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड ने 1 साल में 75.12 फीसदी रिटर्न दिया है. इस स्कीम में कम से कम एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 150 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. टाटा इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड का 30 सितंबर 2021 तक एसेट्स 1,428 करोड़ रुपये और 31 अगस्‍त 2021 तक एक्सपेंस रेश्यो 1.07 फीसदी था. स्‍कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्‍च हुई है. इस स्‍कीम में एक साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू आज 1.75 लाख रुपये है. 

 

(नोट: इन फंड्स की परफॉर्मेंस की जानकारी वैल्‍यू रिसर्च से ली गई है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)