COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Indian Hotels Stock: टाटा ग्रुप के शेयर इंडियन होटल्स में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है. आज शेयर मजबूत होकर 225 रुपये के भाव तक पहुंच गया. इसके पहले इंडियन होटल्स ने बेहतर तिमाही नतीजे पेश किए हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी का नुकसान घटकर 130 करोड़ रुपये के आस पास रहा है. जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 252 करोड़ रुपये रहा था. जून तिमाही में कंपनी को 301 करोड़ का घाटा हुआ था. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. जबकि ब्रोकरेज हाउस Edelweiss ने होल्ड रखने की सलाह दी है.

मौजूदा वित्त वर्ष में अच्छी रिकवरी

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी के लिए वित्त वर्ष 2021 कमजोर रहा. कोविड19 की बंदिशों के चलते कंपनी के सामने चुनौतियां रहीं. लेकिन मौजूदा वित्त वर्ष में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. अनलॉक के चलते होटल सेक्टर में ग्रोथ देखने को मिल रही है. ऑक्युपेंसी बढ़ रही है, जिससे बिजनेस में रिकवरी है. यह रिकवरी आगे भी जारी रहने वाली है.

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू और EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा है. बेटर डिमांड विजिबिलिटी बनी हुई है. FY22/FY23/FY24  के लिए कंपनी का EBITDA 29 फीसदी/13 फीसदी/11 फीसदी की दर से बढ़ सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए लक्ष्य 268 रुपये कर दिया है.

होटल सेक्टर में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद

ब्रोकरेज हाउस Edelweiss का कहना है कि इंडियन होटल्स में उम्मीद से बेहतर रिकवरी देखने को मिल रही है. Q2FY20 में यह 70 फीसदी रही है, जबकि 65 फीसदी का अनुमान था. देश में टूरिज्म सेक्टर में ग्रोथ देखने को मिल रही है, जिसका फायदा इस होटल कंपनी को हो रहा है. कोविड की स्थिति जैसे जैसे सुधरेगी, डिमांड और बढ़ेगी. होटल सेक्टर में अच्छी पोजिशन पर होने का फायदा इंडियन होटल्स को मिलेगा. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में बने रहने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने FY22/23E के लिए EBITDA का अनुमान बढ़का 5 फीसदी और 3 फीसदी कर दिया है.