Tamilnad Mercantile Bank IPO: बाजार में इन दिनों IPO की बहार चल रही है. एक के बाद एक कंपनियां बाजार में लिसट होने की तैयारी कर रही हैं. अब तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) की भी IPO लाने की तैयारी है. बैंक की IPO के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इसके लिए बैंक ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास डॉक्युमेंट्स (DRHP) जमा कराए हैं. इश्यू में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने के अलावा आफरिंग फॉर सेल (OFS) भी होगा.

15.84 मिलियन फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्रॉफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) के मुताबिक IPO में कुल 15,840,000 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं OFS के जरिए प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारक 12,505 इक्विटी शेयर बेचकर अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे.

किसके लिए कितना रिजर्व

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के IPO में करीब 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व होगा. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व होगा. वहीं 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होगा. एक्सिस कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर और SBI कैपिटल मार्केट्स इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर होंगे. जबकि लिंक इनटाइम प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.

फंड का कहां होगा इस्तेमाल

मार्केट रेगुलेटर के पास जमा DRHP के अनुसार बैंक IPO से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल भविष्य में कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के अलावा टियर 1 कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगा. बैंक एक्सचेंज पर शेयर की लिस्टिंग तक प्री-ऑफर प्लेसमेंट के जरिए शेयर जारी करने पर विचार नहीं कर रहा है. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में ब्रांच हैं. 31 मार्च, 2021 तक उसके पास तमिलनाडु में 41.8 लाख ग्राहक हैं, जो कुल ग्राहकों के 85 फीसदी है.