Stocks to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (18 अप्रैल) को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुले. शेयर बाजार (Share Market) में कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भी अच्छी शुरुआत देखी गई और निफ्टी 17,183 पर खुला. शेयर बाजार में गिरावट का दिन है. वहीं, खबरों और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कुछ शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. यहां पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. यहां जानते हैं कि आज के ट्रेडिंग सेशन में किन शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Infosys 

कंपनी कंसॉलिडेटेड नतीजे (qoq)  अनुमान से कम रहा है. 

नेट प्रॉफिट 6100 करोड़ के अनुमान के मुकाबले 5686 करोड़ रहा है. 

कंपनी ने 16 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान‍ किया है. 

कंपनी मैनेजमेंट का कहना है कि क्‍लाउड सर्विसेज और बड़ी डील से कंपनी की सालाना ग्रोथ दशक में सबसे ज्‍यादा रही है. 

कंपनी मैनेजमेंट ने कहा है कि रसियन क्‍लाइंट के साथ आगे बिजनेस करने का कोई प्‍लान नहीं है. 

HDFC Bank

बैंक का स्‍टैंडअलोन रिजल्‍ट (YoY) अनुमान से कम रहा है. एसेट क्‍वालिटी सुधरी है. 

बैंक की ब्‍याज से इनकम 10.2 फीसदी बढ़कर 18872.7 करोड़ हुई. हालांकि, अनुमान 19565 करोड़ का था. 

GNPA घटकर 1.17 फीसदी और NNPA गिरकर 0.32 फीसदी ( QoQ) पर आ गया है. 

HDFC बैंक बॉन्ड्स के जरिए करीब 50,000 करोड़ जुटाएगा. 

बोर्ड 23 अप्रैल को डिविडेंड पर विचार करेगा 

रेणु कर्नाडी को दोबारा नान-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया 

TATA POWER 

टाटा पावर रिन्युएबल में ब्लैकरॉक-Mubadala 4000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. 

कंसोर्शियम में ब्लैकरॉक रियल एसेट, Mubadala इन्वेस्टमेंट शामिल है. 

टाटा पावर रिन्युएबल में 10.53% हिस्सेदारी खरीदेगी. 

पूरी कैपिटल कारोबार की ग्रोथ के लिए इस्तेमाल की जायेगी. 

डील के मुताबिक, टाटा पावर रिन्युएबल की वैल्यूएशन 34000 करोड़ रुपये है.  

TATA STEEL 

3 मई को बोर्ड बैठक शेयर विभाजन पर भी होगा विचार. 

नतीजे, अंतिरम डिविडेंड पर करेगे विचार 

टेक्‍स्‍टाइल स्‍टॉक्‍स 

PLI स्कीम के तहत टेक्सटाइल मंत्रालय ने किया कंपनियों के नामों का चयन हुआ है. 

Himatsingka / Trident / Donear / Gokaldas Exports /Monte Carlo / Arvind / SVP Global - Textile PLI में शामिल हैं. 

61 कंपनियों का चयन हुआ है; स्कीम के तहत 19700 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव है. 

कंपनियों को अन्य उत्पादन भी करने की छूट है. हालांकि, अन्य उत्पादन पर इंसेंटिव नहीं मिलेगा. 

सरकार ने कॉटन से इंपोर्ट ड्यूटी हटाई है. 30 सितंबर तक इंपोर्ट ड्यूटी नहीं देनी होगी. 

Ambuja Cement  

ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर है कि अंबुजा सीमेंट में Holcim का हिस्सा बेचने पर विचार कर रहा है. 

हिस्सा बिक्री के लिए बातचीत शुरूआती दौर में है. हिस्सा बिक्री पर अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें