Pharma Sector Outlook: कोविड 19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के चलते फार्मा शेयरों एक बार फिर एक्शन देखने को मिल रहा है. ओमिक्रॉन के ट्रिगर के चलते जब ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली आई, फार्मा शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. यह सेक्टर एक बार फिर फोकस में रह सकता है. फिलहाल फार्मा सेक्टर के लिए सितंबर तिमाही मिल जुला रहा है. इस दौरान तिमाही दर तिमाही आधार पर ग्रोथ म्यूटेड रही है. हालांकि डोमेस्टिक मार्केट में कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. लेकिन अमेरिकी बाजरों में ग्रोथ कमजोर रही. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान का मानना है कि फार्मा सेक्टर क ओवरआल लॅन्ग टर्म आउटलुक बेहद मजबूत है. जिस तरह से स्पेशिएलिटी और कॉम्पलेक्स प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ रही है, IPM में मजबूत ग्रोथ है और API स्पेस में अवसर बढ़ रहे हैं, फार्मा सेक्टर में कई साल तग दमदइार ग्रोथ की उम्मीद है. इस बारे में ब्रोकरेज ने पूरी रिपोर्ट दी है.

फार्मा सेक्टर के लिए दूसरी तिमाही मिली जुली 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान का कहना है कि Q2FY2022 फार्मा सेक्टर के लिए मिली जुली तिमाही रही है. तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें तो सेक्टर की रेवेन्यू ग्रोथ मॉडरेट रही है. फर्मा सेकटर में जो ग्रोथ देखने के मिली वह मुख्य तौर पर डोमेस्टिक मार्केट में कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से, जबकि अमेरिकी बाजारों में बिजनेस करने वाली कंपनियों की ग्रोथ म्यूटेड रही है. रा मटेरियल की कीमतें में तेजी, फ्रेट चार्ज बढ़ने की वजह से कीमतों पर दबाव देखने को मिला, जिससे मार्जिन पर असर हुआ है. जहां जून तिमाही में PAT में ग्रोथ डबल डिजिट में रही थी, वहीं सितंबर तिमाही में सेक्टर की PAT ग्रोथ 9 फीसदी के आस पास रही है. लेकिन जिस तरह से स्पेशिएलिटी/कॉम्पलेक्स जेनेरिक्स को वरीयता मिल रही है, IPM में मजबूत ग्रोथ है और API स्पेस में अवसर बढ़ रहे हैं, सेक्टर में मजबूत ग्रोथ के संकेत हैं. हालांकि शॉर्ट टर्म में फार्म सेक्टर पर दबाव रहेगा. 

सेक्टर का वैल्युएशन और आउटलुक

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने सेक्टर के लिए ओवरआल व्यू पॉजिटिव दिया है. पिछले डेढ़ साल में फार्मा इंडेक्स ने बेंचमार्क इंडेक्स से लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. इंडेक्स ने  बेंचमार्क के 46% रिटर्न की तुलना में 65% का मजबूत रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि इस सेक्टर में लंबे समय तक इसी तरह से मजबूत आउटपरफॉर्मेंस जारी रहने की उम्मीद है. हालांकि शॉर्ट टर्म के लिहाज से इसमें कुछ दबाव देखने को मिल सकता है. 

घरेलू फार्मा कंपनियां ग्लोबल लेवल पर सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी कंपनियों में से हैं और पिछले कुछ साल में, उन्होंने मजबूत कैपेबिलिटीज डेवलप की हैं. यह ग्रोथ के नजरिए से अच्छा संकेत है. API क्षेत्र में उभरते अवसरों के अलावा स्पेशिएलिटी/कॉम्पलेक्स प्रोडक्ट पर फोकस करने की वजह से आगे ग्रोथ की पूरी संभवनाएं हैं. डोमेस्टिक माके्रट में ग्रोथ प्रॉसपेक्ट्स में सुधार के चलते इंडिया फोकस्ड मल्टीनेशनल कंपनियों को फायदा हो सकता है.

रिस्क फैक्टर   

रेगुलेटरी संबंधित बदलाव, प्लांट इंसपेक्शन में देरी, करंसी में वोलेटिलिटी के चलते कंपनियें के वित्तीय प्रदर्शन पर कुछ असर पड़ सकत है. 

ये शेयर दिखा सकते हैं ग्रोथ

Top लार्जकैप पिक्स: Cadila, Divis Laboratories, Dr Reddy’s, Sun Pharma, Biocon, IPCA Labs, Gland Pharma

Top मिडकैप पिक्स: Laurus Labs, Sanofi India, Abbott India, Caplin Point Laboratories, Metropolis Healthcare

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)