Stocks to Buy:  ऐप बेस्‍ड फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के स्‍टॉक में शुक्रवार (24 नवंबर) को शुरुआती कारोबार में उछाल देखा गया. इस साल अबतक शेयर में जबरदस्‍त रिकवरी देखने को मिली है. बीते 11 महीने में शेयर करीब 90 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. कंपनी का ग्रोथ आउटलुक जोरदार है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) जोमैटो पर बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि जल्‍द ही ब्लिंकिट की दमदार ग्रोथ से बूस्‍ट मिलेगा. चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने मुनाफा बनाया है.

Zomato: 140 नया टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने जोमैटो पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 140 रुपये रखा है. 23 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 113 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से करीब 24 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर करीब 90 फीसदी उछल चुका है. वहीं बीते एक साल का रिटर्न 80 फीसदी रहा है. जबकि 6 महीने में 78 फीसदी के आसपास की तेजी शेयर में आई है.  

ब्रोकरेज हाउस की ओर से क्विक डिलीवरी को लेकर कराए गए अल्‍फावाइस सर्वे के मुताबिक, जोमैटा का TAM (टोटल एड्रेसेबल मार्केट) कई कैटेगरी में बेहतर है. कंपनी ने अल्‍टरनेट चैनल्‍स से हिस्सेदारी लेने की गुंजाइश के साथ मजबूत ग्रोथ हासिल की है. ग्रॉसरी डिलीवरी सेगमेंट में ब्लिंकिट की लीडरशिप पोजिशन है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज का स्‍टॉक पर टारगेट काफी पॉजिटिव है. बता दें, मॉर्गन स्टेनली अल्फावाइज सर्वे मॉर्गन स्टेनली एनॉलिस्टि्स की ओर से इन्‍वेस्‍टमेंट थीसिस को वेलिडेट करने के लिए प्रॉपराइटरी इविडेंस रिसर्च है. 

Zomato के नतीजे रहे बेहतर 

जोमैटो ने इस महीने की शुरुआत में जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए थे. दूसरी तिमाही (Q2FY24) के दौरान कंपनी को 36 करोड़ का मुनाफा हुआ था. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 251 करोड़ का नेट लॉस हुआ था. इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू 1661 करोड़ रुपये से 72 फीसदी उछलकर 2848 करोड़ रुपये हो गया. नतीजों के मुताबिक, कंपनी मैनेजमेंट का फोकस प्रॉफिटबिलिटी पर है. कंपनी में ग्रोथ के मजबूत अवसर हैं. लोगों का जोमैटो के जरिए ऑर्डर देने पर फोकस दिन-ब-दिन बढ़ रहा है. फूड सेगमेंट एबिटा पॉजिटिव हो चुका है. इसके बाद ब्लिंकिंट भी जल्‍द ऑपरेशनली प्रॉफिट में आएगी.  बता दें, 

बता दें, स्विगी के मुकाबले जोमैटो लगातार अपना मार्केट शेयर बढ़ा रहे हैं. वित्‍त वर्ष 2019 में कंपनी का मार्केट शेयर 30 फीसदी था. स्विगी का 70 फीसदी था. इस साल जोमैटो का 55 फीसदी मार्केट शेयर हो गया है. साल के अंत तक इसे 57 फीसदी करने का लक्ष्‍य है. जबकि स्विगी का घटकर 44 फीसदी आ गया है. हाल ही में जोमैटो ने कई तरह के चार्जेज लगाए हैं. जिससे मुनाफा आ सके. 

Zomato IPO की लिस्टिंग 23 जुलाई, 2021 को हुई थी. शेयर 76 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 116 रुपये लिस्ट हुआ था. शेयर का भाव 16 नवंबर, 2021 को 169 रुपये का ऑल टाइम टच किया. लेकिन उसके बाद से शेयर लगातार बिकवाली देखी गई. जुलाई, 2022 में 40 रुपये तक भी फिसला. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)