ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के स्‍टॉक में गुरुवार (6 जुलाई) को तेजी है. शेयर में 1  फीसदी से ज्‍यादा उछाल देखने को मिला है. कंपनी के फाइनेंशियल में दिखाई दे रहे सुधार के चलते विदेशी ब्रोजरेज हाउस जोमैटो (Zomato) के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने Zomato के टारगेट प्राइस में इजाफा किया है. फूड डिलिवरी कंपनी का शेयर बीते 6 महीने में 35 फीसदी रिकवर हो चुका है. हालांकि यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई से अभी भी करीब 56 फीसदी डिस्‍काउंट पर है.

Zomato: किस-किस ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेशी ब्रोकरेज हाउस HSBC ने Zomato पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस  88 रुपये से बढ़ाकर 93 रुपये किया है. यानी, करीब 6 फीसद का इजाफा हुआ है. 5 जुलाई 2023 को जोमैटो का शेयर 75.05 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर करीब   इससे पहले मॉर्गन स्टेनली, Citi, CLSA भी शेयर पर टारगेट बढ़ा चुके हैं. HSBC ने आज (6 जुलाई) टारगेट बढ़ाया है. 13 दिसंबर 2021 के बाद का सबसे बड़ा टारगेट है. 

ब्रोकरेज  नया टारगेट पुराना टारगेट बदलाव
मॉर्गन स्टेनली   85 74 15%
CLSA  80 70  14%
Citi 84 76 11%
HSBC 93 88 6%

Zomato IPO की लिस्टिंग 23 जुलाई, 2021 को हुई थी. शेयर 76 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 116 रुपये लिस्ट हुआ था. शेयर का भाव 16 नवंबर, 2021 को 169 रुपये का ऑल टाइम टच किया. लेकिन उसके बाद से शेयर लगातार बिकवाली देखी गई. जुलाई, 2022 में 40 रुपये तक भी फिसला. हालांकि, 12 जून, 2022 के बाद भाव पहली बार 80.30 रुपये के स्‍तर तक पहुंच गया. अभी यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई से करीब 56 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

Zomato: फाइनेंशियल में दिखी रिकवरी

Q2FY23 में कंपनी के फूड डिलीवरी सेगमेंट ने अडजस्टेड EBITDA पर ब्रेकइवन किया. Q4FY23 में कंपनी  ने Ex quick कॉमर्स अडजस्टेड EBITDA पर ब्रेकइवन किया. 

तिमाही Food Delivery (Cr) Adjsuted EBITDA(cr)
Q4FY23 78  -175 
Q3FY23 23  -265
Q2FY23 2 -192
Q1FY23  -113 -150
Q4FY22 -189 -225
Q3FY22 -221 -272
Q2FY22 -229 -310

  

(डिस्‍क्‍लेम: यहां शेयर में निवेश कीसलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें