शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. प्रमुख इंडेक्स में तेज उतार-चढ़ाव है. इसके अलावा चुनिंदा शेयर भी बाजार की हलचल को सपोर्ट कर रहे हैं. इससे शेयरों में कमाई का मौका भी बन रहा है. इसी तरह के दमदार फंडामेंटल वाले शेयरों पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं. ब्रोकरेज के रडार पर आज ऐसा ही एक शेयर है, जोकि रफ्तार पकड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है.

₹100 से सस्ते शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस HSBC ने ऑनलाइनल फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट भी बढ़ाकर 120 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 102 रुपए था. बता दें कि शेयर 29 अगस्त को करीब ढाई फीसदी की मजबूती के साथ 94.65 रुपए के पास बंद हुआ था.   

ब्लॉक डील के चलते फोकस पर नजर

जोमैटो (Zomato) के शेयर में ब्लॉक डील हो सकती है. शेयर में आज 940 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील होने की उम्मीद है. अनुमान है कि शेयर में 94 रुपए/शेयर के भाव पर ब्लॉक डील होगी. इसमें 10 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील संभव है. ब्लॉक डील में SVF Growth Fund (Softbank) 10 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी. यानी करीब 1.17% हिस्सेदारी बेचेगा. 

 

बता दें कि जोमैटो में SVF Growth Fund की हिस्सेदारी 3.42% है. इस ब्लॉक डील के बाद residual हिस्सा 2.25% का रहेगा.  Residual हिस्से के लिए 45 दिनों का lock up रहेगा. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)