Top-10 PSU Dividend Stocks: शेयर बाजार में निवेश के लिए जब भी स्‍टॉक्‍स की पहचान करते हैं, उनमें अच्‍छा डिविडेंड देने वाले शेयर भी रहते हैं. जब भी आप डिविडेंड देने वाले शेयरों में निवेश करते हैं, तो इसमें डिविडेंड यील्‍ड (Dividend Yield) एक ऐसा फैक्‍टर है, जिस पर जरूर फोकस करना चाहिए. यह एक रिटर्न का इंडिकेटर है जोकि निवेशक अपने शेयरों पर कमा रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म रेलीगेयर ब्रोकिंग (Religare Broking) ने ऐसे टॉप डिविंडेड देने वाली PSU कंपनियों की लिस्‍ट उनके फंडामेंटल के आधार पर बनाई है. इस लिस्‍ट में 10 शेयर शामिल हैं. ऐसे निवेशक जो डिविडेंड इनकम चाहते हैं, वो इन शेयरों में निवेश पर विचार कर सकते हैं. 

Top 10 PSU Stocks Paying High Dividend

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Coal India

माइनिंग सेक्‍टर की सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने वित्‍त वर्ष  2023 में प्रति शेयर डिविडेंड (DPS) 24.3 रुपये और वित्‍त वर्ष 2022 में 17 रुपये रहा.  स्‍टॉक का डिविडेंड यील्‍ड 8.2 फीसदी रहा. 

Oil India

ऑयल एंड गैस सेक्‍टर की कंपनी ऑयल इंडिया ने वित्‍त वर्ष  2023 में प्रति शेयर डिविडेंड (DPS) 20 रुपये और वित्‍त वर्ष 2022 में 14.3 रुपये रहा.  स्‍टॉक का डिविडेंड यील्‍ड 6.7 फीसदी रहा. 

PTC India

पावर सेक्‍टर की कंपनी PTC इंडिया ने वित्‍त वर्ष  2023 में प्रति शेयर डिविडेंड (DPS) 7.8 रुपये और वित्‍त वर्ष 2022 में 7.8 रुपये रहा.  स्‍टॉक का डिविडेंड यील्‍ड 5.9 फीसदी रहा. 

ONGC

ऑयल एंड गैस सेक्‍टर की कंपनी ONGC ने वित्‍त वर्ष  2023 में प्रति शेयर डिविडेंड (DPS) 11.3 रुपये और वित्‍त वर्ष 2022 में 10.5 रुपये रहा.  स्‍टॉक का डिविडेंड यील्‍ड 5.9 फीसदी रहा.

Gujarat State Fert & Chem

केमिकल्‍स सेक्‍टर की कंपनी गुजरात स्‍टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्‍स ने वित्‍त वर्ष  2023 में प्रति शेयर डिविडेंड (DPS) 10.0 रुपये और वित्‍त वर्ष 2022 में 2.5 रुपये रहा.  स्‍टॉक का डिविडेंड यील्‍ड 5.8 फीसदी रहा.

Power Grid

पावर सेक्‍टर की कंपनी पावर ग्रिड ने वित्‍त वर्ष  2023 में प्रति शेयर डिविडेंड (DPS) 10.7 रुपये और वित्‍त वर्ष 2022 में 14.8 रुपये रहा.  स्‍टॉक का डिविडेंड यील्‍ड 5.3 फीसदी रहा.

Chennai Petroleum Corporataion

ऑयल एंड गैस सेक्‍टर की कंपनी चेन्‍नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने वित्‍त वर्ष 2023 में प्रति शेयर डिविडेंड (DPS) 27 रुपये और वित्‍त वर्ष 2022 में 2 रुपये रहा.  स्‍टॉक का डिविडेंड यील्‍ड 5.3 फीसदी रहा.

GNFC

केमिकल्‍स सेक्‍टर की कंपनी GNFC ने वित्‍त वर्ष 2023 में प्रति शेयर डिविडेंड (DPS) 30 रुपये और वित्‍त वर्ष 2022 में 10 रुपये रहा.  स्‍टॉक का डिविडेंड यील्‍ड 4.9 फीसदी रहा.

National Aluminium Company

मेटल सेक्‍टर की कंपनी नेशनल एल्‍युमीनियम कंपनी ने वित्‍त वर्ष 2023 में प्रति शेयर डिविडेंड (DPS) 4.5 रुपये और वित्‍त वर्ष 2022 में 6.5 रुपये रहा.  स्‍टॉक का डिविडेंड यील्‍ड 4.6 फीसदी रहा.

NMDC

माइनिंग सेक्‍टर की कंपनी NMDC ने वित्‍त वर्ष 2023 में प्रति शेयर डिविडेंड (DPS) 6.6 रुपये और वित्‍त वर्ष 2022 में 14.7 रुपये रहा.  स्‍टॉक का डिविडेंड यील्‍ड 4.5 फीसदी रहा.

Dividend Yield क्‍यों है अहम फैक्‍टर

डिविडेंड देने वाली कंपनियों का डिविडेंड यील्‍ड एक अहम फैक्‍टर है. डिविडेंड यील्‍ड रेश्‍यो भविष्य के लिए कंपनी के ग्रोथ की संभावनाओं के बारे में एक अनुमान देता है. डिविडेंड देने वाले शेयर सबसे सुरक्षित माने जाते हैं. हालांकि, अगर आपको यह नहीं पता कि कब इन शेयरों से बचना है, आपके लिए डिविडेंड शेयर जोखिम भरे हो सकते हैं. बता दें, सालाना डिविडेंड प्रति शेयर में शेयर के मौजूदा भाव को डिवाइड कर डिविडेंड यील्‍ड निकाला जा सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यह एनॉलसिस ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के आधार पर है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें