Tata Group Stock: टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्‍टॉक्‍स में मंगलवार (29 नवंबर 2022) को शुरुआती कारोबार में तेजी दिखाई दे रही है. बीते एक महीने में यह शेयर 5 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. हाल ही में टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी ने अपने सितंबर तिमाही (Q2FY23) के नतीजे जारी किए. इसमें कंपनी का घाटा कम हुआ और रेवेन्‍यू में उछाल देखने को मिला. नतीजों के बाद ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस टाटा मोटर्स के स्‍टॉक में बने रहने या नई खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. ग्‍लोबल ब्रोकरेज नोमुरा (Nomura) ने टाटा मोटर्स का शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. टाटा मोटर्स निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. बीते 2 साल में इस शेयर में निवेशकों को 142 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला. इस साल अब तक शेयर में करीब 12 फीसदी की गिरावट है.

Nomura on Tata Motors

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज ने टाटा मोटर्स पर Buy की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 521 रुपये प्रति शेयर रखा है. 29 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 433 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे स्‍टॉक में करीब 20 फीसदी का और रिटर्न मिल चुका है. 27 नवंबर 2020 को शेयर का भाव 180.35 रुपये पर था. इस तरह देखें को बीते दो साल का रिटर्न 142 फीसदी का रिटर्न मिला. यानी, अगर किसी ने 2 साल पहले 1 लाख रुपये टाटा मोटर्स के शेयर में लगाए हैं, तो इसकी वैल्‍यू आज करीब 2.5 लाख रुपये है. 

इससे पहले, मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने भी टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट 500 रुपये रखा है. टाटा मोटर्स लॉर्ज कैप स्‍पेस की कंपनी है. इसका मार्केट कैप करीब 1.45 लाख करोड़ है. 

Tata Motors: कैसे रहे Q2FY23 के नतीजे

टाटा मोटर्स का जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में घाटा कम हुआ है. सितंबर तिमाही में टाटा मोटर्स का कंसॉलिडेटेड घाटा कम होकर 945 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 4,441.6 करोड़ रुपये रहा था. वहीं जून तिमाही में कंपनी ने 5,006 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. दूसरी तिमाही (Q2FY23) में टाटा मोटर्स का कंसॉडिटेडेड रेवेन्यू 29.7 फीसदी बढकर 79,611.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 61,379 करोड़ रुपये था. सितंबर तिमाही के दौरान उसके कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में 15% की उछाल देखी गई. इंडिया बिजनेस की बात करें तो, घरेलू थोक बिक्री सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 93,651 यूनिट्स रही.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business लाइव टीवी