Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप का मल्‍टीबैगर स्‍टॉक टाइटन कंपनी (Titan Company) नई रफ्तार पकड़ने को तैयार नजर आ रहा है. टाटा ग्रुप की 'जेम्‍स' कहलाने वाले कंपनी ने अपने Q3 तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए हैं. टाइटन की रेवेन्‍यू ग्रोथ अच्‍छी है और इसमें सालाना आधार पर 22 फीसदी का इजाफा हुआ है. बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउस टाइटन पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने स्‍टॉक पर टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. बीते 5 साल में टाइटन में निवेशकों को 280 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल चुका है. यह शेयर झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में भी शामिल है. 

Titan Company: क्‍या है टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HSBC ने टाइटन पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 3900 से बढ़ाकर 4200 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि 3Q FY24 में ज्‍वैलरी सेल्‍स 23% (yoy) बढ़ी है, जोकि उम्‍मीद से बेहतर रही. अन्‍य सेगमेंट की भी परफॉर्मेंस अच्‍छी है. हालांकि आईकेयर में 3 फीसदी की गिरावट रही. CLSA ने टाइटन पर खरीदारी की सलाह दी है साथ ही टारगेट प्राइस 4029 से बढ़ाकर 4494 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. जेपी मॉर्गन ने टाइटन पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. टारगेट 3450 से बढ़ाकर 3950 रुपये प्रति शेयर किया है. 

मॉर्गन स्‍टैनली ने 3190 के लक्ष्‍य के साथ इक्वलवेट की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि ज्‍वेलरी डिमांड मजबूत है. लगातार चौथी तिमाही में इस सेगमेंट में 20 फीसदी से ज्‍यादा की ग्रोथ रही. कंपनी के रेगुलर गोल्‍ड एक्‍सचेंज प्रोग्राम का रिस्‍पांस अच्‍छा है. मैक्‍वायरी ने 3700 के लक्ष्‍य के साथ 'आउटपरफॉर्म' की राय दी है. सिटी ने 3650 के लक्ष्‍य के साथ 'न्‍यूट्रल' की राय बनाए रखी है. 

Titan Company: कैसा रहा Q3 बिजनेस अपडेट 

टाइटन कंपनी की तीसरी तिमाही में रेवेन्‍यू ग्रोथ 22% (YoY) रही. ज्वेलरी सेगमेंट में सेल्स ग्रोथ 23% (YoY) दर्ज की गई. इसके अलावा, वॉच सेगमेंट में 21% सेल्स ग्रोथ (YoY) रही. हालांकि, आईकेयर सेगमेंट में सेल्स ग्रोथ 3% घटी (YoY) है. कंपनी के इमर्जिंग बिजनेस में 24% (YoY) सेल्स ग्रोथ दर्ज की गई. वहीं, कैरेटलेन सेगमेंट में 31% की दमदार ग्रोथ कंपनी ने दर्ज की. टाइटन ने अक्टूबर-दिसंबर में 90 स्टोर खोले है. कुल रिटेल स्टोर की संख्या 2,949 हो गई है. 

टाइटन लंबे समय से झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल हैं. सितंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला की टाइटन में 5.4 फीसदी (47,695,970 इक्विटी शेयर) हिस्‍सेदारी है. जिसकी वैल्‍यू 17,707 करोड़ से ज्‍यादा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)