Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी टाटा कम्‍युनिकेशंस (Tata Communications) के स्‍टॉक में मूवमेंट है. बीते 5 कारोबारी सेशन में शेयर 2.5 फीसदी से ज्‍यादा बढ़त है. हाल ही में टाटा कम्‍युनिकेशंस ने अमेरिकी लिस्‍टेड कंपनी कैलेरा (Kaleyra) के अधिग्रहण को लेकर समझौता किया है. इसके बाद से शेयर में तेजी आई है. सोमवार (3 जुलाई) के सेशन में स्‍टॉक में हल्‍की मुनाफावसूली देखने को मिली है. कंपनी के कॉरपोरेट अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA ने टाटा कम्‍युनिकेशंस में खरीदारी की सलाह दी है. ICICI सिक्‍युरिटीज भी शेयर पर बुलिश हैं और निवेश की सलाह दी है. लॉन्‍ग टर्म में टाटा कम्‍युनिकेशंस मल्‍टीबैगर रहा है. बीते 5 साल का रिटर्न 300 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. यह स्‍टॉक लंबे समय से झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Jhunjhunwala Portfolio) में शामिल है. 

Tata Communication: ₹1810 होगा लेवल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने टाटा कम्‍युनिकेशंस पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1755 रुपये है. 30 जून 2023 को शेयर का भाव 1595 पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज का कहना है कि कैलेरा (Kaleyra) के अधिग्रहण से कंपनी के CPaaS सर्विसेज को बूस्‍ट मिलेगा.  Kaleyra अमेरिका की एक CPaaS प्रोवइडर कंपनी है. इसका रेवैन्‍यू 339 मिलियन डॉलर कहै. इसका 54 फीसदी यूएस मार्केट से आता है. डील 0.75x के मल्‍टीपल है. टाटा कम्‍युनिकेशंस की खुद की वैल्‍युएशन 2.5x EV/Sales है. 

ICICI Securities ने टाटा कम्‍यूनिकेशंस पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1810 रुपये रखा है. पहले ब्रोकरेज का टारगेट 1665 रुपये था. ब्रोकरेज का कहना है कि कैलेरा के अधिग्रहण से कंपनी को इनऑर्गेनिक ग्रोथ मिलेगी. 

Tata Communication: 5 साल में 300% तेजी

टाटा कम्‍युनिकेशंस का बीते 5 साल में रिटर्न करीब 330 फीसदी रहा है. इसका मतलब कि 5 साल में पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू आज 4.30 लाख रुपये से ज्‍यादा है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न करीब 68‍ फीसदी और इस साल अबतक 21 फीसदी का उछाल है.

टाटा कम्‍युनिकेशंस शेयर बाजार की निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल है. मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक टाटा कम्‍युनिकेशंस में रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग 1.8 फीसदी (5,100,687 इक्विटी शेयर) है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें