Stocks to Watch Today: शेयर बाजार में मंगलवार को मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें चुनिंदा शेयरों पर भी नजर होगी, जोकि फंड जुटाने, ब्रोकरेज अपग्रेड, खबरों और अन्य ट्रिगर्स के चलते हलचल दिखा सकते हैं. इन शेयरों में Apollo Tyres, Kaynes Tech, India Glycol, PNC Infra, IRCON Intl, Devyani Intl, JK Tyre, South Indian Bank, Vedanta शामिल हैं. साथ ही कोरोना के नए वैरियंट की जांच की गाइडलाइंस के चलते Diagnostic स्टॉक्स भी रडार पर होंगे. 

1.Apollo Tyres

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपोलो टायर में आज ब्लॉक डील संभव  

White Iris investment Upsize Option के जरिये 1.88 करोड़ शेयर्स (3%) हिस्सा बेच सकता है

लगभग 832 करोड़ रूपए ($100 Mn) की ब्लॉक डील होगी  

फ्लोर प्राइस 440/शेयर  के भाव पर ब्लॉक डील संभव

CMP से 2% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइज  

2.Kaynes Tech

QIP कल से हुआ शुरू  

फ्लोर प्राइस Rs 2449.96 प्रति शेयर   

फ्लोर प्राइस CMP से 5.83 % डिस्काउंट पर (CMP Rs 2601.65) 

QIP की संभावित साइज Rs.1400 करोड़ 

Digicom Electronic का किया अधिग्रहण 

USD 2.5 million (20.7 cr) में किया अधिग्रहण 

अमेरिका में किया विस्तार 

3.Order Wins 

India Glycol

कंपनी  को 1164 Cr के एथेनॉल सप्लाई के लिए आर्डर मिला    

OMCs को एथेनॉल सप्लाई करने के लिए आर्डर मिला

PNC Infra

कंपनी मध्य प्रदेश में वेस्टर्न भोपाल बाइपास 4 लेन हाइवे रोड प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित

1174 Cr के प्रोजेक्ट के लिए LIDFC1 बिडर घोषित

4.IRCON Intl

कंपनी के पक्ष में ICC ने 103.62 Cr का आर्बिट्रेशन अवॉर्ड दिया

साउथ अफ्रीका में ESKOM Holding SOC Ltd ke Majuba Rail Project के लिए अवॉर्ड मिला

ICC: International Chamber of Commerce 

5.Devyani Intl

कंपनी की सब्सिडियरी Devyani international दुबई ने शेयर परचेस एग्रीमेंट किया  

सब्सिडियरी थाईलैंड के Restaurants Development में हिस्सेदारी खरीदेगी    

ट्रांसक्शन कुल Rs. 1066 करोड़ में होगा  

6.Fund Raising Plans

JK Tyre & Industries  

कंपनी QIP के जरिये 500 करोड़ तक फंड जुटाएगी   

कंपनी को फंड जुटाने के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिली 

South Indian Bank  

27 दिसंबर को बोर्ड की बैठक होगी 

प्रेफरेंशियल इश्यू/प्राइवेट प्लेसमेंट/FPO/QIP या अन्य माध्यमों के जरिए फंड जुटाने पर विचार 

7.Vedanta

Rs 11/शेयर दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

डिविडेंड भुगतान के लिए 27 दिसंबर का रिकॉर्ड डेट तय

डिविडेंड भुगतान पर कंपनी 4089 Cr खर्च करेगी

 

8.Oil & Gas Stocks in focus

सरकार ने घरेलू कच्चे तेल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल गेन टैक्स 5000/ टन से घटाकर 1300/टन किया  

डीजल एक्सपोर्ट पर अतिरिक्त ड्यूटी को Rs 1/लीटर से घटाकर Rs 0.5/ लीटर किया  

9.Dixon Tech

CLSA on Dixon Tech (CMP: 6272)

Maintain Outperform, Target raised to 7070 from 5675

10.Diagnostic Stocks in focus

कोविड का नया वेरिएंट मिलने पर राज्यों को जांच और निगरानी बढ़ाने की एडवाइजरी जारी