Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में ब्रॉडर मार्केट का सेंटिमेंट थोड़ा कमजोर है और निफ्टी 22400 के नीचे आ गया है. बाजार का लॉन्ग टर्म आउटलुक दमदार है और निवेशकों को क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. एक स्टॉक पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में है. डोमेस्टिक और ग्लोबल ब्रोकरेज, दोनों को इस कंपनी के भविष्य पर भरोसा है. यही कारण कि शेयर में खरीद की सलाह है और सभी ने अपने टारगेट बढ़ाए हैं. कंपनी का नाम है जोमैटो. यह शेयर इस समय 188 रुपए (Zomato Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Zomato के लिए क्या है नया टारगेट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैश (Goldman Sachs) ने जोमैटो के शेयर में खरीद की सलाह दी है. इसने अपने टारगेट को 40 फीसदी से अपग्रेड किया है. अब नया टारगेट 240 रुपए का दिया गया है जो पहले 170 रुपए था. अभी के भाव के आधार पर नया टारगेट करीब 28-30% ज्यादा है. 12 अप्रैल को जोमैटो के शेयर ने 199 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.

Blinkit देगा ग्रोथ को बूस्ट

गोल्डमैन सैश ने कहा कि Zomato ने साल 2022 में क्विक-कॉमर्स Blinkit को 60 करोड़ डॉलर में खरीदा था. अब इसकी वैल्युशन 13 बिलियन डॉलर आंकी जा रही है. रिपोर्ट में कहा गया कि ब्लिंकिट की एंप्लॉयड वैल्यु अब Zomato के फूड डिलिवरी बिजनेस से ज्यादा हो गई है. मार्च 2023 में Blinkit के शेयर की वैल्यु केवल 16 रुपए थी जो अप्रैल 2024 के आधार पर 98 रुपए पर पहुंच गई है. मार्च 2023 में जोमैटो के फूड डिलिवरी बिजनेस की वैल्यु प्रति शेयर 48 रुपए की थी. अप्रैल 2024 के आधार पर यह 119 रुपए की है. इस ग्रोथ से पता चलता है कि ब्लिंकिट आउट परफॉर्म कर रहा है. 

re-rating  के लिए तैयार है Zomato

ब्रोकरेज का मानना है कि बाजार Blinkit के ग्रोथ और मुनाफे की क्षमता को कम आक रहा है. ब्लिंकिट की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यु (GOV) इसके अनुमान से 50% ज्यादा है. FY24-27 के बीच इसका GOV 53% की औसत दर से बढ़ने की उम्मीद है. जोमैटो का शेयर  FY26 के अनुमानित प्राइस-टू-अर्निंग ग्रोथ के मुकाबले 0.9x मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है जो डिस्काउंट पर है. आने वाले समय में यह स्टॉक re-rating के लिए तैयार है. टारगेट प्राइस को इसलिए 170 रुपए से अपग्रेड कर 240 रुपए कर दिया गया है.

Zomato Share Price History

Zomato का शेयर इस हफ्ते 188 रुपए पर बंद हुआ. इस हफ्ते शेयर ने 0.4 फीसदी और दो हफ्ते में 2 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. एक महीने का रिटर्न सवा तीन फीसदी, तीन महीने में 38 फीसदी, इस साल अब तक 51 फीसदी, छह महीने में 77 फीसदी, एक साल में 225 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल 18 जनवरी को इस शेयर ने 121 रुपए का लो बनाया था. 12 अप्रैल को 199.7 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 25 जनवरी 2023 को इसने 44 रुपए का लो बनाया था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)