शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. बुधवार को सेंसेक्स 27 अंकों की गिरावट के साथ 73876 और निफ्टी 19 अंक फिसलकर 22435 पर बंद हुआ. FII ने 2214 करोड़ रुपए की बिकवाली की जबकि DII ने 1102 करोड़ रुपए की खरीदारी की. रात के 9 बजे अमेरिका डाओ जोन्स 25 अंकों की मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानते हैं कि गुरुवार को बाजार का सपोर्ट कहां है और किस तरह का मूवमेंट संभव है.

चुनिंद मिड और स्मॉलकैप पर रखें फोकस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि स्मॉलकैप में लगातार 8वें दिन और मिडकैप इंडेक्स में लगातार 9वें दिन तेजी दर्ज की गई. मार्च में बिकवाली का डर खत्म हो गया है. निवेशक खुलकर पोजिशन ले रहे हैं. मार्च में म्यूचुअल फंड्स ने 45000 करोड़ का निवेश किया. बाजार में ओवरऑल सेंटिमेंट और ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है. बाजार को अमेरिका से संकेत मिलेंगे. चुनिंदा स्मॉलकैप और मिडकैप पर फोकस करें.

निफ्टी और बैंक निफ्टी का सपोर्ट 

गुरुवार को निफ्टी के लिए 22250-22350 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट रहेगा. ऊपरी स्तर पर 22525-22550 के स्तर पर अवरोध रहेगा. एकबार इस स्तर को पार करने के बाद निफ्टी न्यू हाई बनाएगा. गुरुवार को निफ्टी का विकली एक्सपायरी भी होगा. बैंक निफ्टी की बात करें तो 47275-47400 के रेंज में मजबूत सपोर्ट है. 47750 के पार पहुंचने के बाद यह नई तेजी की तरफ बढ़ेगा.

पोजिशनल और इंट्राडे स्टॉक

मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने पोजिशनल निवेशकों के लिए Voltas को चुना है. यह शेयर 1221 रुपए के स्तर पर है. इंट्राडे में इसेन 1225 का न्यू हाई बनाया. 1290 रुपए का टारगेट और 1175 रुपए के स्तर पर सपोर्ट रहेगा. 4 अप्रैल को इंट्राडे के लिए एक्सपर्ट ने इंडियन होटल्स को चुना है. यह शेयर 612 रुपए के स्तर पर है. इंट्राडे में 618 का रिकॉर्ड हाई बनाया. 600 रुपए के सपोर्ट के साथ 640 रुपए का टारगेट दिया गया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)