Stocks to buy: सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने तीन शेयरों में कमाई के मौके बताए हैं. इन कंपनियों में निवेश की सलाह दी गई है. मीडियम टर्म में ये शेयर 25 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं. Macrotech Developers को लेकर ब्रोकरेज काफी बुलिश है. 986 रुपए के आधार पर इस शेयर में 37-39 फीसदी की तेजी का अनुमान लगाया गया. यह शेयर उस स्तर से 3 फीसदी तक फिसल चुकी है. ऐसे में वर्तमान स्तर से 40 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न की उम्मीद है.

Macrotech Developers का प्रदर्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्री सेल्स में सालाना आधार पर 57 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यु के आधार पर दूसरी तिमाही में 3100 करोड़ का प्रोजेक्ट ऐड किया है. कलेक्शन में तिमाही आधार पर 9 फीसदी की गिरावट आई और यह 2375 करोड़ रहा. कंपनी पर कर्ज में 60 करोड़ की गिरावट आई है. कंपनी ने 2 नए प्रोजेक्ट जोड़े हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि यह RRR मैट्रिक्स के आधार पर राइट सेक्टर का राइट स्टॉक राइट वैल्युएशन पर उपलब्ध है. कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 82.2 फीसदी, FII की हिस्सेदारी 13.9 फीसदी और DII की हिस्सेदारी 2.7 फीसदी है. अदर्स के पास 1.2 फीसदी हिस्सेदारी है.

Dhampur Bio Organics के लिए टार्गेट प्राइस

Dhampur Bio Organics में खरीद की सलाह है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 215 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 169 रुपए के स्तर पर है. टार्गेट प्राइस करीब 27 फीसदी ज्यादा है. यह कंपनी धामपुर शुगर मिल्स के डी-मर्जर के बाद बनी एंटिटी है. सीजन के आधार पर इस तिमाही में प्रदर्शन कमजोर रहता है, लेकिन कंपनी के रेवेन्यू में 51 फीसदी का उछाल आया. इथेनॉल डिविजन का ग्रोथ अच्छा है. सरकार भी इथेनॉल ब्लेंडिंग को लेकर काफी एक्टिव है. डिस्टिलरी प्लांट की क्षमता बढ़ाकर  312,500 LPD हो गई है. ब्रोकरेज ने कहा कि यह राइट सेक्टर का राइट क्वॉलिटी वाला स्टॉक है जिसकी वैल्युएशन भी सही है.

Sun Pharma के लिए टार्गेट प्राइस

Sun Pharmaceutical  के लिए 1300 रुपए का टार्गेट दिया गया है. आज यह शेयर 1045 रुपए के स्तर पर है टार्गेट प्राइस करीब 25 फीसदी ज्यादा है. दूसरी तिमाही में रेवेन्यू में 14 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. EBITDA मार्जिन में 1.09 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

LIC Housing Finance के लिए टार्गेट प्राइस

LIC Housing Finance के लिए 435 रुपए का टार्गेट दिया गया है जो वर्तमान के मुकाबले करीब 18 फीसदी ज्यादा है. इस तिमाही का प्रदर्शन कमजोर रहा. PAT में सालाना आधार पर 23 फीसदी का उछाल और तिमाही आधार पर 67 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. नेट इंटरेस्ट इनकम में भी गिरावट दर्ज की गई. तिमाही आधार पर इसमें 28 फीसदी की कमी आई.

Bharti Airtel के लिए टार्गेट प्राइस

Bharti Airtel के लिए टार्गेट प्राइस 1010 रुपए का है जो करीब 25 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का प्रदर्शन ब्रोकरेज के अनुमान से बेहतर रहा. रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 21.9 फीसदी और तिमाही आधार पर 5.2 फीसदी के उछाल के साथ 34526 करोड़ रहा. सितंबर तिमाही में APRU में तिमाही आधार पर 3.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 190 रुपए रहा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)