देश की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील कंपनी जिंदल स्टेनलेस ने बीते हफ्ते Q2 रिजल्ट जारी किया, जिसके बाद इस स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज सुपर बुलिश हैं. बुधवार को यह शेयर 450 रुपए (Jindal Stainless Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह कंपनी स्पेशलाइज्ड प्रोडक्ट बनाने में माहिर है. यह देश की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील प्रोड्यूसर है. दुनिया के टॉप-5 प्रोड्यूसर्स में एक है. कंपनी 50 से अधिक देशों को निर्यात भी करती है. इस स्मॉलकैप मल्टीबैगर ने 1 साल में 225 फीसदी का रिटर्न दिया है. आइए निवेश की पूरी डीटेल समझते हैं.

Jindal Stainless Q2 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, जिंदल स्टेनलेस का स्टैंडअलोन आधार पर Q2 सेल्स वॉल्यूम में 26 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. नेट रेवेन्यू में 14 फीसदी की तेजी रही और यह 9720 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 74 फीसदी उछाल के साथ 609 करोड़ रुपए रहा. EBITDA में 54 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 1070 करोड़ रुपए रहा. कुल कर्ज 2149 करोड़ रुपए पर आ गया. डेट- टू-इक्विटी रेशियो 0.2 फीसदी रहा. 

Q2 में निर्यात में गिरावट आई है

सेल्स में डोमेस्टिक रेवेन्यू 87 फीसदी रहा और निर्यात का योगदान 13 फीसदी रहा. जून तिमाही में निर्यात का योगदान 17 फीसदी था. मैनेजमेंट ने कहा कि सरकार स्ट्रैटिजीक सेक्टर में स्टेनलेस स्टील के इस्तेमाल पर जोर दे रही है जिसके कारण डोमेस्टिक सेल्स में तेजी आई है. सालाना आधार पर इसमें 15 फीसदी की तेजी रही. नेशनल स्टेनलेस स्टील पॉलिसी लागू होने से मांग को और सपोर्ट मिलेगा. 

Jindal Stainless Share Price Target

ICICI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक के लिए 610 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 35 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकेरज ने कहा कि Q2 में सेल्स वॉल्यूम उम्मीद से थोड़ा कमजोर रहा. दरअसल ग्लोबल डिमांड में कमजोरी के कारण निर्यात में कमी आई है जिसका असर दिखा. कंपनी के कर्ज में बड़ी गिरावट आई है. आने वाले समय में सेल्स वॉल्यूम को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने कहा कि यह कंपनी एक तरफ अपने कर्ज को कम कर रही है और दूसरी तरफ लॉस वाले असेट्स का विनिवेश कर रही है. ये तमाम पॉजिटिव फैक्टर्स हैं.

Jindal Stainless Share Price History

यह स्टॉक अभी 450 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 541 रुपए और लो 133 रुपए है. अपने हाई से यह करीब 90 रुपए (17%) सस्ता मिल रहा है. इस स्मॉलकैप स्टॉक ने तीन महीने में 22 फीसदी, इस साल अब तक 90 फीसदी और एक साल में 225 फीसदी और तीन साल में करीब 680 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें