Pharma Stocks to Buy:  शेयर बाजार में रिकॉर्ड रैली जारी है. FIIs और घरेलू फंड्स की मजबूत खरीदारी और अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार का मूड पॉजिटिव है. यही वजह है कि निफ्टी 21000 के ऑल टाइम हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा. इस तूफानी तेजी में बंपर कमाई का भी मौका है. इसके लिए ब्रोकरेज कंपनियां निवेशकों के लिए रफ्तार पकड़ने वाले शेयरों को पिक कर खरीदारी की राय देती हैं. इस कड़ी में ब्रोकरेज फर्म Investec ने फार्मा सेक्टर से जबरदस्त स्टॉक चुना है. 

तुरंत करें खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म Investec ने फार्मा सेक्टर की स्मॉलकैप स्टॉक Orchid Pharma को चुना है. शेयर पर जारी जबरदस्त रिपोर्ट में Investec ने कवरेज की शुरुआत की है. साथ ही स्टॉक पर Buy रेटिंग के साथ 800 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. जबकि शेयर 7 दिसंबर को 565.35 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. 

नए मैनेजमेंट का फोकस ग्रोथ और turnaround पर

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नए मैनेजमेंट का फोकस कंपनी turnaround स्टोरी और ग्रोथ पर है. हालांकि, बीते 3 सालो में कंपनी का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA दोगुना हुआ है. साथ ही पहले के मुकाबले कर्ज में भी गिरावट दर्ज की गई है. Investec ने कहा कि PLI प्रोजेक्ट से बैकवर्ड इंटीग्रेशन मजबूत होगा. कंपनी को API कैपेसिटी और अमेरिकी कारोबार में सुधार से फायदा मिलेगा.

स्टॉक ने कराई बंपर कमाई

ब्रोकरेज ने कहा कि FY23-26 में सेल्स CAGR 24%, EBITDA CAGR 38% और PAT CAGR 49% रहने का अनुमान है. Orchid Pharma का शेयर 5 कारोबारी दिनों में करीब 10% चढ़ चुका है. 6 महीने में Orchid Pharma के शेयर का भाव 55 फीसदी चढ़ा है. सालभर में शेयर 66 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.  

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)