Stocks to buy: सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी है. सेंसेक्स करीब 450 अंकों के उछाल के साथ और निफ्टी 120 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. दिवाली का त्योहार नजदीक आ गया है. ऐसे में निवेश के लिहाज से ICICI सिक्यॉरिटीज ने पांच स्टॉक्स में टार्गेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. आइए इन स्टॉक्स के बारे में अलग-अलग जानते हैं.

IndiaMART में खरीदारी की सलाह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज ने IndiaMART में खरीदारी की सलाह दी है. टार्गेट प्राइस 6000 रुपए का रखा है. यह शेयर इस समय 4387 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. टार्गेट प्राइस वर्तमान कीमत के मुकाबले 37 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का मानना है कि चालू वित्त वर्ष में रेवेन्यू में 34 फीसदी का उछाल आएगा. बिजनेस-टू-बिजनेस ई-कॉमर्स स्पेस में तेजी से कंपनी को फायदा मिल रहा है. इस शेयर का 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 3676 रुपए और उच्चतम स्तर 9710 रुपए है.

Just Dial के लिए टार्गेट प्राइस

ब्रोकरेज ने Just Dial में भी खरीदा की सलाह दी है और टार्गेट प्राइस 750 रुपए का है. इसमें 32 फीसदी की तेजी का अनुमान है. आज ही इस शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. बिजनेस-टू-बिजनेस ई-कॉमर्स का रेवेन्यू में 26 फीसदी योगदान है. माना जा रहा है कि इस सेगमेंट में ग्रोथ अच्छा रहेगा. इस स्टॉक में बीते साल 40 फीसदी से ज्यादा का करेक्शन आया है. 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 520 रुपए और उच्चतम स्तर 957 रुपए है.

Kalyan Jewellers के लिए टार्गेट प्राइस

Kalyan Jewellers के लिए टार्गेट प्राइस 140 रुपए का रखा गया है. इस समय यह शेयर 104 रुपए के स्तर पर है. टार्गेट प्राइस वर्तमान से 35 फीसदी ज्यादा है. फ्रेंचाइजी विस्तार से कंपनी को फायदा मिलता दिख रहा है. इसके अलावा फेस्टिव सीजन डिमांड से भी ब्रांड को फायदा होगा. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 17 नए स्टोर खोले. चालू वित्त वर्ष में 18 नए स्टोर खोलने का लक्ष्य है. अब तक 9 खोले जा चुके हैं. अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही दो स्टोर खोले गए हैं.

ICICI Prudential के लिए टार्गेट प्राइस

ICICI Prudential Life Insurance में भी खरीदारी की सलाह है और इसके लिए टार्गेट प्राइस 700 रुपए का है. इस शेयर में 36 फीसदी की तेजी का अनुमान है. सितंबर तिमाही का रिजल्ट अच्छा रहा है. 52 सप्ताह का न्यूनतम स्त 430 रुपए और उच्चतम स्तर 682 रुपए है.

Federal Bank के लिए टार्गेट प्राइस

Federal Bank में भी खरीदारी की  सलाह दी गई है. टार्गेट प्राइस 155 रुपए का रखा गया है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने भी इसके लिए टार्गेट प्राइस 155 रुपए का रखा है और खरीदारी की सलाह दी है. टार्गेट प्राइस करीब 19 फीसदी ज्यादा है.