Stocks to Buy: साल 2023 के पहले हफ्ते में शेयर बाजार में कमजोरी रही. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 940.37 अंक यानी 1.55% के नुकसान में रहा. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस साल ग्लोबल मार्केट फ्लैट रह सकता है. इस साल मार्केट में ग्लोबल कंसॉलिडेशन देखने को मिल सकता है. बाजार के आउटलुट को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने तीन शेयरों खरीदारी की सलाह दी है. उसके मुताबिक, इन शेयरों निवेशकों को 25% तक रिटर्न मिल सकता है.

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, PFC सरकार के स्वामित्व वाली सबसे बड़ी एनबीएफसी (NBFC) है जो भारतीय बिजली क्षेत्र को फंड मुहैया कराती है. FY22 में कंपनी को भारत सरकार द्वारा 'महारत्न' का दर्जा दिया गया था, जो सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के लिए सर्वोच्च मान्यता है. मार्च-19 में PFC ने रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (REC) में भारत सरकार की 52.63% पेड अप शेयर कैपिटल का अधिग्रहण किया था.

ये भी पढ़ें- सोना और चांदी जैसा कीमती होता है केसर, जानिए कैसे कर सकते हैं इसकी खेती

लॉन्ग टर्म के लिए पावर सेक्टर का आउटलुक उज्ज्वल है. लार्ज लिक्विडिटी सपोर्ट, कई प्रस्तावित सुधार और सरकार की आक्रामक कैपेक्स योजना इस क्षेत्र को मजबूत डेवलपमेंट ट्रैक पर रखेगी. पावर मिनिस्ट्री ने हाल ही में पावर फाइनेंस कंपनियों को इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक सेक्टर्स को लोन देने की मंजूरी दी है. PFC नए सेक्टर्स को नेटवर्थ का 30% तक उधार दे सकता है.

ब्रोकरेज ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) में 3 तिमाही के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 186 रुपये का रखा है. 6 जनवरी 2023 को बीएसई पर शेयर 157.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 19% तक रिटर्न मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- नए साल में खुला कमाई का नया मौका, ₹5000 से शुरू करें निवेश, जान लें सभी जरूरी बातें

रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (REC)

HDFC सिक्योरिटीज ने कहा, Rural Electrification Corporation पावर सेक्टर का दूसरा सबसे बड़ा लेंडर है. हाल ही में, कंपनी को भारत सरकार द्वारा 'महारत्न' का दर्जा दिया गया. उसने कहा, कंपनी की वित्तीय स्थिति में भी पर्याप्त कैपिटल एडिक्वेंसी लेवल, डाइवर्सिफाइड रिसोर्स प्रोफाइल, घटते एनपीएस के साथ सुधार हो रहा है. कंपनी लगातार डिविडेंड का भुगतान कर रही है और यह लिस्टेड कंपनियों सबसे ज्यादा डिविडेंड भुगतान करने वाली कंपनियों में से एक है. इसके अलावा, लो वैल्यूएशन सुरक्षा का मार्जिन प्रदान करता है.

ब्रोकरेज ने REC के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 154 रुपये प्रति शेयर रखा है. 6 जनवरी 2023 को BSE पर कंपनी का शेयर 123.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 25% तक तेजी आ सकती है.

ये भी पढ़ें- LIC Jeevan Saral: एक बार करें भुगतान, 52000 रुपये पेंशन पाएं, जानिए सभी जरूरी बातें

हाउसिंग एंड अर्बनल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO)

ब्रोकिंग फर्म ने हाउसिंग एंड अर्बनल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 9 महीने के नजरिए से शेयर में खरीदारी की राय दी. उसने प्रति शेयर टारगेट 62.50 रुपये का रखा है. 6 जनवरी 2023 को शेयर 51.95 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में 20% से ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें