Stocks to Buy: बैंक शेयरों में बीते कुछ महीनों में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली है. सरकारी और प्राइवेट बैंक स्‍टॉक्‍स में कई शेयर में अच्‍छा खासा उछाल आया. निफ्टी बैंक इंडेक्‍स की बात करें, तो 17 नवंबर 2022 को सेशन के दौरान 42622 का ऑल टाइम हाई टच किया. बैंक शेयरों के बेहतर मार्जिन आउटलुक और एसेट क्‍वालिटी में सुधार को देखते हुए ग्‍लोबल ब्रोकरेज ने कई बैंक शेयरों में अपनी निवेश स्‍ट्रैटजी जारी की है. इनमें यहां 6 स्‍टॉक्‍स एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, AU स्‍माल फाइनेंस बैंक, SBI, कोटक महिंद्रा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा पर उनकी राय ली है. 

Axis Bank

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्‍टैनली ने एक्सिस बैंक पर 'ओवरवेट' की राय बरकरार रखी है. टारगेट 1150 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि लोन डिमांड बेहतर है. बैंक को मार्केट शेयर खासकर हाई मार्जिन सेगमेंट में बढ़ोतरी की उम्‍मीद है. Q4FY23 में डिपॉजिट कॉस्‍ट बढ़ सकती है. एसेट क्‍वालिटी को लेकर फिलहाल कोई चिंता नहीं है. वहीं, HSBC ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1075 रुपये रखा है. 18 नवंबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 859 रुपये पर था. 

ICICI Bank

CLSA ने ICICI बैंक पर 1200 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन का आउटलुक पॉजिटिव है. लो बेस के चलते बैंकिंग बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है. एसेट क्‍वालिटी बेहतर है. इक्विटी ऑर रिटर्न 17 फीसदी है. ब्रोकरेज के लिए बैंक टॉप पिक बना हुआ है. वहीं HSBC ने ICICI Bank पर 1100 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. 18 नवंबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 921 रुपये पर था. 

AU Small Finance Bank

मॉर्गन स्‍टैनली ने AU स्‍माल फाइनेंस बैंक पर 'ओवरवेट' की राय बनाए रखी है. टारगेट 875 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि एसेट क्‍वालिटी ठीक है. रिस्‍ट्रक्‍चर्ड बुक से गिरावट मोटे तौर पर अनुमान के मुताबिक है. बैंक अपने अलग-अलग इनीशिएटिव्‍स में लगातार निवेश कर रहा है. 18 नवंबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 611 रुपये पर था. 

SBI

HSBC ने HSBC पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 710 रुपये प्रति शेयर रखा है. 18 नवंबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 602 रुपये पर था. 

Kotak Mahindra Bank

HSBC ने कोटक महिंद्रा बैंक ने 'होल्‍ड' की राय बनाए रखी है. टारगेट 2030 रुपये प्रति शेयर रखा है. 18 नवंबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 1,958 रुपये पर था.

Bank Of Baroda

HSBC ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 184 से बढ़ाकर 194 किया है. 18 नवंबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 162 रुपये पर था.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें