Indian Oil Stock to Buy: देश की प्रमुख ऑयल मार्केट कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) को सितंबर तिमाही में 272 करोड़ का नुकसान हुआ है. सोमवार (31 अक्‍टूबर) को स्‍टॉक में मामूली गिरावट देखी गई. हालांकि, कंपनी का EBITDA अनुमान से बेहतर रहा है. रिफाइनिंग सेगमेंट से दमदार रिकवरी रही. GRMs डबल डिजिट में रहा. जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस स्‍टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि स्‍टॉक आकर्षक वैल्‍युएशंस पर है. इस साल अब तक शेयर 9 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है. 31 अक्‍टूबर को स्‍टॉक का भाव 68.30 रुपये पर बंद हुआ.

IOC: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 95 रुपये रखा है. इस तरह, करंट प्राइस से निवेशकों को आगे करीब 40 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि वन-टाइम ग्रांट के बावजूद कंपनी को दूसरी तिमाही में घाटा हुआ है. कंपनी का आउटलुक बेहतर हे. अगले दो साल में अलग-अलग प्रोजेक्‍ट कमिशन होने वाले हैं. रिफाइनरी प्रोजेक्‍ट्स जल्‍द शुरू होने वाले हैं. इनमें पानीपत रिफाइरी (25mmtpa) सितंबर 2024, गुजरात रिफाइनरी (18mmtpa)  अगस्‍त 2023 और बरौनी रिफाइनरी (9mmtpa) अप्रैल 2023 तक पूरा हो सकता है. FY23-24 के लिए डिविडेंड पेआउट करीब 51 फीसदी के लेवल पर रहा सकता है. स्‍टॉक 3.3x कंसा FY24E EPS और 0.6x FY24E PBV पर ट्रेड कर रहा है. 

नुवामा वेल्‍थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth) ने IOC पर खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने के नजरिए से टारगेट 93 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही सुस्‍त रही है लेकिन आउटलुक दमदार है. ICICI सिक्‍युरिटीज ने इंडियन ऑयल के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 85 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्‍टॉक आकर्षक वैल्‍युएशंस पर है. बोनस इश्‍यू (1:2 Q4FY22) और दमदार डिविडेंड यील्‍ड (@ >10% for FY22) पॉजिटिव है.   

 

जेफरीज (Jefferies) ने इंडियन ऑयल पर 'होल्‍ड' की राय दी है. टारगेट प्राइस 80 से घटाकर 77 कर दिया है. LPG नुकसान पर सरकारी ग्रांट और मजबूत रिफाइनिंग के चलते EBITDA अनुमान से बेहतर रहा. मार्केटिंग पर अंडर रिकवरी है लेकिन यह उम्‍मीद के मुताबिक ही है. 

IOC: कैसे रहे Q2FY23 नतीजे

ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) को जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में 272 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 6,360 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ती कीमतों के अनुरूप घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाने के चलते कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा है.

हालांकि, जून तिमाही के मुकाबले कंपनी का घाटा कम हुआ है. अप्रैल-जून 2022 तिमाही के दौरान कंपनी को 1992 करोड़ का नेट लॉस हुआ था. कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्‍यू 34 फीसदी बढ़कर 2,28,359 करोड़ रुपये हो गया. ग्रॉस एवरेज रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) छह महीने में (सितंबर तक) 25.49 डॉलर प्रति बैरल रहा. एक साल पहले की समान अवधि में यह 6.57 डॉलर प्रति बैरल था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)