Stocks to Buy: बीते हफ्ते शेयर बाजार सपाट बंद हुआ. इस हफ्ते बाजार की चाल ग्लोबल मार्केट के रुझान, महंगाई के आंकड़े और विदेशी निवेशकों से तय होगी. दिसंबर तिमाही के कंपनियों के नतीजों पर भी बाजार की नजर रहेगी. शेयर बाजार में आपका निवेश का प्लान है और आप मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज हाउस द्वारा चुने गए शेयर में दांव लगा सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) और ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) के शेयरों पर निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक, निवेशक 12 महीने के नजरिए से इनमें निवेश कर सकते हैं और 35% से ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं.

Devyani International

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देवयानी इंटरनेशल के शेयर पर Sharekhan ने Buy की सलाह बरकरार रखी है. उसने 12 महीने के लिए शेयर का टारगेट 215 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा. अगले 6 महीनों में सेम-स्टोर-सेल्स में सुधार की संभावना है. मजबूत स्टोर विस्तार योजना जारी रहेगी. कंपनी FY24 में 250-300 स्टोर जोड़ सकती है. 10 फरवरी 2023 को Devyani International के शेयर का भाव 158 रुपये रहा. निवेशकों को शेयर में आगे 36% तक रिटर्न मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- प्राकृतिक खेती ने इस महिला किसान को दिलाई पहचान, अब ₹5 हजार खर्चे में कमा रही लाखों

Oberoi Realty

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने 30% अपसाइड के साथ रियल्टी कंपनी ओबेरॉय रियल्टी के शेयर पॉजिटिव व्यू बनाए रखा है. ब्रोकरेज के मुताबिक, Q3FY23 में सेल्स बुकिंग कमजोर रही. हालांकि, रेवेन्यू और OPM आश्चर्यजनक रूप से पॉजिटिव रहा. नए बिजनेल डेवलपमेंट्स, ठाणे में प्रोजेक्ट लॉच और नियर टर्म में 360 West में बिक्री शुरू होने से कंपनी को फायदा होगा.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए जरूरी सूचना, ध्यान नहीं दिया तो हाथ मलते रह जाएंगे

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)