Stocks in News: नए महीने का आज पहला कारोबारी दिन है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिलेजुले संकेत से घरेलू बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें चुनिंदा सेक्टर्स के शेयर आगे रहने वाले हैं. LPG सिलिंडर और ATF के दाम घटने से इससे जुड़े सेक्टर जैसे होटल, गैस, रेस्टोरेंट्स स्टॉक्स में हलचल रहेगी. अमेरिका में फायर रिस्क के चलते टाटा मोटर्स का शेयर फोकस में रहने वाला है. इसके अलावा कल बाजार बंद होने के बाद GDP के दमदार आंकड़ों का भी बाजार पर असर दिखेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Auto Sales for May 

सरकार आज 2 व्हीलर EV पर इंसेंटिव घटाएगी 

Escorts Kubota - ट्रैक्टर की कीमतें बढ़ाएगी    

होंडा -सिटी और अमेज की कीमतों में 1% तक की बढ़ोतरी करेगी 

AB Capital- बोर्ड बैठक में प्रेफरेंशियल बेसिस पर शेयर जारी कर फंड जुटाने पर विचार 

Ex- Date 

Shree Cement: Interim Dividend Rs 55 

RBI के डिप्टी गवर्नर के लिए इंटरव्यू शुरू होंगे   

5 PSU बैंक के MD को किया गया है शॉर्टलिस्ट 

COAL INDIA LTD.  

सरकार OFS के जरिए कोल इंडिया के शेयर बेचेगी        

OFS के जरिए 1-2 जून को शेयरों की बिक्री होगी  

कोल इंडिया 1.5% हिस्सेदारी बेचेगी, फेस वैल्यू ~10/शेयर  

1 जून- नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए होगा  

2 जून - रिटेल इन्वेस्टर्स और नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए              

कोल इंडिया OFS के फ्लोर प्राइज ~225/शेयर तय (7% discount to CMP)  

OFS के जरिए 18.49 Cr तक शेयर बेचे जाएंगे                 

सरकार कंपनी में 3% तक की हिस्सेदारी बेचेगी  

एक्सिस कैपिटल और ICICI सिक्योरिटिज ब्रोकर होंगे  

Restuarants + Hotel Stocks in Focus 

देशभर में सस्ता हुआ 19kg वाला कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर  

OMCs ने की दाम में ₹83.50 की कटौती  

नई दरें आज से लागू  

हालांकि घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है 

OMCs and Airlines in focus 

सस्ता हुआ ATF, लगातार 4th कटौती 

एयरलाइन्स के लिए राहत की ख़बर 

- OMCs ने घटाए हवाई ईंधन के दाम 

- दामों में लगभग ₹6632.25 की कमी 

- पीक ट्रैवल सीज़न में दाम घटने से एयरलाइन्स को राहत होगी  

ONGC/GAS STOCKS  

जून महीने के लिए सरकार ने तय किए गैस के दाम, $7.58/MMBTU होंगी दरें v/s $8.27 mmbtu, down 8.3% 

ONGC और OIL द्वारा गैस प्रोडक्शन पर APM प्राइस ceiling $6.50/MMBTU होंगी 

Laurus Labs Ltd  

- ImmunoACT के साथ अतिरिक्त 7.24% हिस्सा खरीद के लिए करार  

-हिस्सा खरीद पर कंपनी ~80 Cr खर्च करेगी  

-एक महीने में अधिग्रहण किया जाएगा  

-कंपनी की हिस्सेदारी 26.62% से बढ़कर 33.86% हो जाएगा  

-इसके अलावा प्रोमोटर ~4 Cr में 0.54% हिस्सा खरीद सकते हैं  

Tata Motors

JLR ने फायर रिस्क के कारण अमेरिका से जगुआर I-PACE गाड़ियों को रिकॉल किया   

JLR  ने करीब 6,400 जगुआर I-PACE गाड़ियों को रिकॉल किया   

fire risks  के चलते I-PACE गाड़ियों को रिकॉल किया   

MOIL LTD  

मैंगनीज ओर और अन्य उत्पादों के विभिन्न ग्रेडों के प्राइस में बदलाव, नई प्राइस 1 जून से लागू   

BGF452, CHF473 और GMF569 ग्रेड के लिए 10% की बढ़ोतरी   

UNITED DRILLING TOOLS LTD  

-PSU से कनेक्टर्स के साथ लार्ज OD केसिंग पाइप के लिए ~72 Cr का ऑर्डर  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें