Stocks News on 1st January: शेयर बाजार में नए साल के पहले दिन मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. क्योंकि ज्यादातर ग्लोबल मार्केट में छुट्टी हैं. GIFT Nifty भी हल्की गिरावट के साथ 21800 पर कारोबार कर रहा है. इस सेंटीमेंट में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं. इन शेयरों की हलचल में कमाई का भी मौका है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

December Auto Sales  

Many Car Companies to Hike Prices    

Tata Coffee & Tata Consumer Products merger to be effective  

Valiant Laboratories- 50% IPO Anchor Lockin ending (90 Days)    

सेकेंडरी मार्किट के लिए ASBA जैसी सुविधा लॉन्च होगी    

सेंकेडरी मार्केट में UPI फंड ब्लॉकिंग से शेयर खरीद की सुविधा होगी  

Airlines in Focus 

OMCs ने घटाए हवाई ईंधन के दाम 

कीमतों में क़रीब `4162.50 रुपए प्रति किलो लीटर की कटौती 

लगातार तीसरी कटौती से हवाई किराए में कमी आने की उम्मीद 

Restaurant Stocks in Focus 

OMCs ने 19kg कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में हल्की कटौती की 

1.50 रुपए प्रति सिलिंडर की कमी   

नई कीमत आज से लागू  

हालांकि घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया   

OMCs on Focus (HPCL, BPCL, IOCL)  

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बयान  

'पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने पर तेल कंपनियों से कोई चर्चा नहीं'  

Red Sea में हालात चिंताजनक बने हुए हैं: पेट्रोलियम मंत्री  

'कमर्शियल जहाजों पर हमले के बाद हालात चिंताजनक'    

DR. REDDY'S LABORATORIES  

Edity Therapeutics में  6.46% हिस्से का अधिग्रहण किया (10.14 Lk Sh)  

Cost of acquisition: 163 cr 

Edity इजराइल आधारित कंपनी है  

बायोटेक्नोलॉजी एंड लाइफ साइंसेज इंडस्ट्री से जुड़ी है  

Zomato 

31 दिसंबर को एक ही दिन के सबसे ज्यादा ऑर्डर्स डिलीवर किये  

Kaveri Seed Company (Mcap: 3426 Cr, PRICE: 613)  

5 जनवरी को बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक पर विचार किया जाएगा 

UNITED SPIRITS LTD  

CGST and Central Excise (कोलकाता) से~467 Cr का डिमांड ऑर्डर जारी  

साथ ही ~4,66.5 Cr का जुर्माना भी लगाया  

जून 2017 से मार्च 2021 की अवधि के लिए डिमांड ऑर्डर जारी  

यह आदेश कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट बॉटलिंग यूनिट्स से प्राप्त ब्रांड योगदान पर GST लगाने से संबंधित हैं  

कंपनी उचित कदम उठाएगी और tax अधिकारियों/अदालतों में अपील दायर करेगी    

RPP Infra Projects   

R.P.P Infra Projects को Integrated Storm Water Drain Works के कंस्ट्रक्शन के लिए 183.6 करोड़ का ऑर्डर मिला  

Kovalam Basin में M1 & M2 Components में तीन नए प्रोजेक्ट्स के लिए ऑर्डर मिला    

Dhampur Sugar   

शेयर्स के buyback पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक 3 जनवरी को होगी      

Bandhan Bank  

बैंक ने हाउसिंग फाइनेंस के NPA के पोर्टफोलियो को ARC को ट्रांसफर किया    

होम फाइनेंस के पोर्टफोलियो पर 719.6 Cr का बकाया बाकी है  

कंपनी ने 290 करोड़ में इन पोर्टफोलियो को ARC को ट्रांसफर किया  

सभी 180 दिन से अधिक बकाए वाले पोर्टफोलियो है  

कंपनी ने 21 दिसंबर को बताया था कि NPA बन चुके उन होम फाइनेंस को ट्रांसफर किया जाएगा 

GRASIM INDUSTRIES LTD  

राइट्स इश्यू पर 4 जनवरी को बैठक में विचार  

Note: 16 अक्टूबर को इक्विटी के जरिए ~4000 Cr तक जुटाने से जुड़ी जानकारी साझा की थी