Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में तेजी का फायदा उठाने के लिए मार्केट में ऐसे स्टॉक्स को चुने, जहां पैसा लगाकर ज्यादा कमाई का मौका मिले. इसके लिए निवेशक ब्रोकरेज कंपनी या फिर मार्केट एक्सपर्ट का सहारा ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने एक स्टॉक को चुना, जहां ज्यादा कमाई के लिए दांव लगाया जा सकता है. एक्सपर्ट ने इस स्टॉक को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म में मुनाफा कमाने के लिए चुना है. अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में पैसा कमाने के लिए ज्यादा रिटर्न की तलाश कर रहे हैं तो इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. 

संदीप जैन को पसंद आया ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने आज के ट्रेडिंग सेशन के लिए Mazagon Dock Shipbuilders Limited को खरीदारी के लिए चुना है. निवेशकों को इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी गई है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस स्टॉक को वो पहली बार जैन सा'ब के जेम्स में लेकर आ रहे हैं. 

Mazagon Dock Shipbuilders Limited - Buy

  • CMP - 625
  • Target - 730/750

एक्सपर्ट ने कहा कि इस स्टॉक में ऊपर के लेवल से करेक्शन देखने को मिला है. इतना ही नहीं, अगर मार्केट के टूटने पर ये शेयर गिरता भी है तो भी शेयर में दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी की ऑर्डर बुक पॉजिशन बहुत अच्छी है. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

ये कंपनी 12700 करोड़ रुपए के मार्केट कैप की है और एक जीरो डेट कंपनी है. ये शेयर 900 रुपए के लेवल से नीचे गिरकर 626 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. ये कंपनी पनडुब्बी, मर्चेंट शिप बनाती है. ये कंपनी 1974 से काम कर रही है. ये स्टॉक 14 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. रिटर्न ऑन इक्विटी 19 फीसदी है. इसके अलावा 1.5 फीसदी के आसपास का डिविडेंड यील्ड है. 

दिसंबर 2021 में कंपनी ने 218 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था जबकि दिसंबर 2022 में कंपनी ने 337 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 3.5 फीसदी की हिस्सेदारी रखते हैं. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखेंं