Stock to Buy: बुधवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में शुरुआती समय में गिरावट देखने को मिली थी, हालांकि बाद में बाजार में रिकवरी देखने को मिली. ऐसे में बाजार की उठापटक में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इस पर मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. अगर खरीदारी करनी है तो बाजार के जानकार की सलाह पर लगा सकते हैं. बता दें कि हाल ही में निफ्टी 50 इंडेक्स ने अपना लाइफ टाइम हाई छुआ था, लेकिन बाद में बाजार में बिकवाली देखने को मिली. वहीं बाजार में रिकवरी का भी ट्रेंड देखने को मिला. 

इस शेयर में दांव लगाने की सलाह!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Kovai Medical Center Hospital को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया ये एक बेहतरीन साउथ इंडिया बेस्ट कंपनी है. ये कंपनी एडवांस हेल्थ केयर सर्विसेज में है. 

Kovai Medical Center Hospital - Buy

  • CMP - 2665.95
  • Target Price - 3150/3190
  • Duration - 6-9 महीने

एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी मेडिकल बिजनेस सर्विस में भी और एजुकेशन सर्विस भी प्रोवाइड करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हॉस्पिटल स्टॉक्स काफी अच्छा कर रहे थे तो ऐसे में इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी गई है. एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा लगता नहीं है कि आने वाले दिनों में हॉस्पिटल स्टॉक्स में गिरावट आ सकती है. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी के फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं. ये 23-24 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस स्टॉक के फंडामेंटल सस्ते हैं. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 18 फीसदी का है. बीते 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 15 फीसदी के आसपास है. हालांकि कंपनी ने हाल ही में एक्सपेंशन किया था, जिसकी वजह से कंपनी पर थोड़ा कर्ज है. 

तिमाही नतीजों की बात करें तो जून 2022 में कंपनी ने 24 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि जून 2023 में कंपनी ने 31 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया. एक्सपर्ट ने बताया कि बीते 4 तिमाहियों से कंपनी 30 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमाकर आ रही है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें