Stock to buy: शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार छठे दिन तेजी है. निफ्टी और सेंसेक्स ने आज फिर से नया रिकॉर्ड हाई बनाया. बाजार की इस तेजी में दमदार क्वालिटी वाले शेयर ही तगड़ा मुनाफा दे सकते हैं. इसमें एक्सपर्ट की सलाह काम आ सकती है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी मे PCBL और श्री दिग्विजय सीमेंट (Shree Digvijay Cement) के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. ये दोनों स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में आपको अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं.

सीमेंट सेक्टर के इस स्टॉक पर लगाएं दांव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजी वाले बाजार में विकास सेठी ने पहला शेयर सीमेंट सेक्टर (Cement Sector) से चुना है. इस शेयर का नाम श्री दिग्विजय सीमेंट (Shree Digvijay Cement) पर खरीदारी की राय दी है. यह सीमेंट कंपनी ट्रू नॉर्थ फंड द्वारा प्रोमोटेड कंपनी है.सीमेंट कंपनी में इस फंड की हिस्सेदारी 56.2 फीसदी है. इसमें एग्जीक्यूटिव चेयरमैन अनिल सिंघवी हैं, जिनको सीमेंट सेक्टर काफी अनुभव है. उन्होंने अंबुजा सीमेंट के साथ लंबे समय तक काम किया है.

गुजरात बेस्ड सीमेंट पर खरीदारी की राय

श्री दिग्विजय सीमेंट की सालाना क्षमता 1.2 मिलियन टन है. कंपनी का सीमेंट ब्रांड कमल ब्रांड है, जो कि गुजरात में काफी फेमस नाम है. कंपनी के फंडामेंटल्स भी काफी मजबूत है. वित्तीय स्थिति भी काफी दमदार है. रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 18 फीसदी के साथ 5 फीसदी की डिविडेंड यील्ड भी है. कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त है. 

शेयर का वैल्युएशन काफी सस्ता 

सीमेंट कंपनियों के लिहाज से आने वाला बजट भी अहम है. क्योंकि सरकार का फोकस इंफ्रा और हाउसिंग को लेकर है. ऐसे में सीमेंट सेक्टर में तेजी की उम्मीद है. श्री दिग्विजय सीमेंट का शेयर वैल्युशन के लिहाज से भी काफी सस्ता है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 75 रुपए का टारगेट और 63 रुपए का स्टॉप लॉस है.

कार्बन ब्लैक बनाने वाली कंपनी पर लगाएं दांव

विकास सेठी ने दूसरी पिक PCBL को चुना है. पहले इसे फिलिप कार्बन ब्लैक के नाम से जाना जाता था. भारत की सबसे बड़ी कार्बन ब्लैक बनाने वाली कंपनी है.  PBCL की मौजूदगी 33 से ज्यादा देशों में है. यह भारत एक मल्टी नेशनल कंपनी है. कार्बन ब्लैंक बनाने वाली यह कंपनी रबर इंडस्ट्री को केटर करती है. इसके अलावा पेंट्स, फाइबर, प्लास्टिक, कोटिंग इंडस्ट्री को भी केटर करती है.

PCBL ने हाल ही में एक ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड का विस्तार किया है. इसके चलते कंपनी की क्षमता काफी बढ़ गई है. इससे आने वाली तिमाहियों में अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. फंडामेंटल काफी दमदार हैं. रिटर्न ऑन इक्विटी 17 फीसदी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

शॉर्ट टर्म में PCBL देगा तगड़ा मुनाफा

शेयर वैल्युएशन के लिहाज से भी काफी सस्ता है. साथ ही शेयर का डिविडेंड यील्ड 3.5 फीसदी है. शेयर पिछले कुछ दिनों में अंडरपरफॉर्म किया है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 150 रुपए का टारगेट और 132 रुपए का स्टॉप लॉस है.