Sharekhan Top- 5 Stocks to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच दमदार शेयरों में लंबी अवधि का नजरिया तगड़ी कमाई करा सकता है. घरेलू बाजार में रिजल्‍ट सीजन भी चल रहा है. इस बीच ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने चुनिंदा दिग्‍गज शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इन स्‍टॉक्‍स में Exide, Can Fin Homes, Indiabulls Real Estate, HUL, Infosys  शामिल है. इन स्‍टॉक्‍स में 31 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Exide Industries 

Exide Industries स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 537 रुपये प्रति शेयर दिया है. 2 मई  2024 को शेयर का भाव 465 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Can Fin Homes

Can Fin Homes स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 960 रुपये प्रति शेयर दिया है. 2 मई  2024 को शेयर का भाव 775 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Indiabulls Real Estate

Indiabulls Real Estate स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 166 रुपये प्रति शेयर दिया है. 2 मई 2024 को शेयर का भाव 130 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

HUL 

HUL स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 2910 रुपये प्रति शेयर दिया है. 2 मई  2024 को शेयर का भाव 2,228 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 31 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Infosys  

Infosys  स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1850 रुपये प्रति शेयर दिया है. 2 मई 2024 को शेयर का भाव 1417 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 31 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)