1 साल में शानदार तेजी दिखाएंगे ये 5 शेयर, Sharekhan ने बनाया फंडामेंटल पिक
Sharekhan 5 Top Stocks to Buy: शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 स्टॉक्स में BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Lupin, PNC Infra, Puravankara, Himatsingka, Axis Bank शामिल हैं.
Sharekhan top 5 fundamental pick
Sharekhan top 5 fundamental pick
Sharekhan 5 Top Stocks to Buy: नई सरकार के गठन के बाद दमदार फंडामेंटल वाले चुनिंदा शेयर नई रैली को तैयार नजर आ रहे हैं. मोदी 3.0 कैबिनेट में विभागों के बंटवारे के बाद अब आगे की परियोजनाओं को लेकर सरकार का एक्शन तेजी से दिखाई देने की उम्मीद है. बाजार का सेंटीमेंट बेहतर नजर आ रहा है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 स्टॉक्स में BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Lupin, PNC Infra, Puravankara, Himatsingka, Axis Bank शामिल हैं. ये स्टॉक्स अगले 1 साल में 28 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं.
Lupin
Lupin पर Sharekhan ने BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 1868 रुपये प्रति शेयर है. 10 जून 2024 को शेयर 1629 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
PNC Infra
PNC Infra पर Sharekhan ने BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 660 रुपये प्रति शेयर है. 10 जून 2024 को शेयर 525 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Puravankara
Puravankara पर Sharekhan ने BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 531 रुपये प्रति शेयर है. 10 जून 2024 को शेयर 429 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Himatsingka
Himatsingka पर Sharekhan ने BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 166 रुपये प्रति शेयर है. 10 जून 2024 को शेयर 130 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Axis Bank
Axis Bank पर Sharekhan ने BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 1350 रुपये प्रति शेयर है. 10 जून 2024 को शेयर 1196 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:47 AM IST