Top-5 Stocks to Buy: ग्‍लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच लंबी अवधि के नजरिए से निवेश अच्‍छा वेल्‍थ क्रिएशन कर सकता है. ब्रोकरेज हाउस Sharekhan ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 12 महीने से ज्‍यादा के न‍जरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में Sunteck Realty, PNB, GSPL, Apl Apollo Tubes, UltraTech शामिल हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को अगले एक साल में 34 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Sunteck Realty

Sunteck Realty स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदार की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 566 रुपये है. 1 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 423 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 34 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

PNB

PNB के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 140 रुपये है. 1 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 125 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

GSPL

GSPL के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 440 रुपये है. 1 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 366 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Apl Apollo Tubes

Apl Apollo Tubes के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2000 रुपये है. 1 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1502 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 33 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

UltraTech

UltraTechस्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 11300 रुपये है. 1 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 9956 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)