PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार इस हफ्ते एक फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. इस हफ्ते केवल 3 कारोबारी सत्रों में बाजार खुला रहा. सेंसेक्स 70700 और निफ्टी 21352 अंकों पर बंद हुआ. अगले हफ्ते 1 फरवरी को बजट आएगा, जिसका बाजार के मूवमेंट पर असर दिखाई देगा. अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं तो ब्रोकरेज ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयर में खरीद का सलाह दी है. यह शेयर 119 रुपए (SAIL Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.

SAIL Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Direct ने इस PSU Stock में तीन महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 114-117.5 रुपए के रेंज में खरीदारी करनी है. अगले 3 महीन के लिहाज से टारगेट 132 रुपए का दिया गया है. अगर स्टॉक में गिरावट आती है तो 107 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस हफ्ते इस स्टॉक में 5.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

SAIL Share Price History

SAIL को महारत्न का दर्जा मिला हुआ है. दो कारोबारी सत्र से इस स्टॉक में जोरदार तेजी है. इस तेजी में 108 रुपए का स्टॉक 10 फीसदी  उछाल के साथ 118 रुपए पर पहुंच गया है. एक हफ्ते में 5.4 फीसदी, एक महीने में 6 फीसदी और तीन महीने में 40 फीसदी का उछाल आया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 127 रुपए और लो 78 रुपए  का है.

चीन से मांग मजबूत होने की उम्मीद

दरअसल चाइनीज सेंट्रल बैंक के गवर्नर ने कहा कि इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए वे रेट कट करेंगे. चीन से मांग में सुधार की उम्मीद के कारण मेटल स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखी जा रही है. चीन दुनिया का सबसे बड़ा मेटल कंज्यूमर है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)