PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली दर्ज की गई. निफ्टी 22000 के नीचे आ गया है. बाजार में वोलाटिलिटी हाई है, ऐसे में क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करें और निचले स्तर पर खरीदारी का मौका ढूंढें. ब्रोकरेज फर्म ने देश की लीडिंग गैस कंपनी GAIL पर भरोसा जताया है और इसके लिए अपना टारगेट 15% अपग्रेड किया है. बाजार की बिकवाली में यह स्टॉक 6 फीसदी से ज्यादा टूटकर 168 रुपए (GAIL Share Price) पर आ गया है. निवेशकों के लिए यहां अच्छा मौका है.

GAIL Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI सिक्योरिटीज ने महारत्न कंपनी गेल इंडिया के शेयर में खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस को 200 रुपए से बढ़ाकर 230 रुपए कर दिया है. यह शेयर बुधवार को सवा छह फीसदी की गिरावट के साथ 168 रुपए पर बंद हुआ. ऐसे में टारगेट प्राइस करीब 35 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52  वीक हाई 196 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.

GAIL India पर क्यों है ब्रोकरेज का भरोसा?

ब्रोकरेज ने गेल इंडिया के विजयपुर गैस प्रोसेसिंग हब का विजिट किया है. कंपनी का प्रॉस्पेक्ट हेल्दी बने रहने की उम्मीद है. कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट भी डेवलप कर रही है जिसकी पायलट क्षमता 10MW है. दहेज-विजयपुर पाइपलाइन इस देश और गेल इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण गैस ट्रांसमिशन हब है. देश का 35% गैस कंजप्शन इसी रास्ते से ट्रांसमिट होता है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी को वॉल्यूम एडिशन, स्ट्रॉन्ग टैरिफ, पेट्रोकेमिकल्स का बेहतर यूटिलाइजेशन और LPG प्राइसिंग और घटते इनपुट कॉस्ट का फायदा मिलेगा.

GAIL Share Price History

पिछले 5 कारोबारी सत्रों से लगातार GAIL के शेयर में गिरावट है. 5 मार्च के इस स्टॉक ने 196 रुपए का रिकॉर्ड हाई बनाया था. उसके बाद करेक्शन में यह 168 रुपए तक आ गया है. यह करेक्शन 15 फीसदी का है. ब्रोकरेज का भरोसा कायम है. ऐसे में यह गिरावट लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए अच्छा मौका है. 2023 में इस स्टॉक ने 91 रुपए का लो 3 फरवरी को बनाया था. उसके मुकाबले इसने बंपर रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)