Stock Of The Day: शेयर बाजार में दमदार ग्लोबल संकेतों से तेजी देखने को मिल सकती है. फेड के फैसले से बाजार में रौनक रहेगी. क्योंकि 2024 में 3 बार रेट कट के गाइडेंस को बरकरार रखा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि घरेलू बाजार को ग्लोबल तेजी का फायदा मिलेगा. घरेलू फंड्स भी अच्छी खरीदारी कर रहे. ऐसे में उन्होंने खरीदारी के लिए सरकारी क्षेत्र की कंपनी को पिक किया है. 

सरकारी शेयर में करें खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में SAIL Fut का शेयर खरीदें. शेयर को 121.50 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 126, 128 और 130 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. बता दें कि शेयर बुधवार को 123.45 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. अनिल सिंघवी ने कहा कि मेटल स्टॉक्स में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है. खास बात यह है कि शेयर आज F&O बैन से बाहर आ जाएगा. 

अनिल सिंघवी की आज की स्ट्रैटेजी

अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल तेजी का आज बड़ा फायदा मिलेगा. घरेलू फंड्स की भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही. FIIs भी शॉर्ट कवरिंग करेंगे. हालांकि, कल 2 बार बड़े उतार-चढ़ाव में ट्रेडर्स की पोजीशन हल्की हुई. पिछले 2 दिनों का निचला स्तर निफ्टी 21700, बैंक निफ्टी 45800 आसानी से नहीं टूटेगा. ऐसे में निफ्टी के लिए 22000-22050 ऊपरी अहम लेवल हैं. साथ ही बैंक निफ्टी निफ्टी के लिए 46650-46800 ऊपरी अहम लेवल हैं.