PSU Stock to BUY: देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी NTPC को लेकर ब्रोकरेज सुपर बुलिश हैं. इस समय यह शेयर 255 रुपए (NTPC Share Price) के स्तर पर है. जिस तरह पावर की डिमांड बढ़ रही है और कंपनी ने अपने बिजनेस को डायवर्सिफाई किया है, नतीजन इस शेयर को लेकर टारगेट लगातार अपग्रेड किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इस स्टॉक में री-रेटिंग होगी. पावर PSU के लिए अर्निंग ग्रोथ, रेवेन्यू विजिबिलिटी दमदार नजर आ रहा है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.

थर्मल पावर कैपेसिटी को लेकर भी अग्रेसिव रुख

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि NTPC थर्मल पावर कैपेसिटी को 11.2 GW से बढ़ाने की योजना में है. यह कंपनी के लिए दमदार अर्निंग ग्रोथ विजिबिलिटी को दर्शाता है. पावर की डिमांड लगातार बढ़ रही है. कंपनी की योजना एक नए थर्मल पावर प्लांट लगाने की है जो री-रेटिंग के लिए कैटेलिस्ट की तरह काम करेगा.

Renewable Energy को लेकर बड़ी योजना

रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर भी NTPC की बड़ी योजना है. इस महारत्न कंपनी ने FY26 तक 20GW रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी और FY32 तक इसे बढ़ाकर 60GW तक  बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन, बैटरी स्टोरेज जैसे वर्टिकल्स पर भी काम कर रही है जो रेवेन्यू और अर्निंग को डायवर्सिफाई करेगा. आने वाले समय में पावर टैरिफ रेग्युलेशन पर भी नजर रहेगी. मिनिस्ट्री ऑफ पावर ने 80 GW थर्मल पावर कैपेसिटी को जोड़ने का लक्ष्य रखा है सभी पावर जेनरेशन कंपनी के लिए पॉजिटिव है.

NTPC Share Price Target

ब्रोकरेज ने NTPC के लिए टारगेट प्राइस को 270 रुपए से अपग्रेड कर 300 रुपए कर दिया है. अभी यह शेयर 255 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में नया टारगेट प्राइस करीब 20 फीसदी ज्यादा है. NTPC शेयर के लिए ऑल टाइम हाई 291 रुपए का है. ब्रोकरेज का नया टारगेट इससे आगे है. डिविडेंड यील्ड भी 3-4% रहने की उम्मीद है. डिविडेंड यील्ड का मतलब अगर आपने 100 रुपए का निवेश किया तो हर साल इतना परसेंट डिविडेंड के रूप में मिलेगा.

NTPC Share Price Target

NTPC के शेयर ने एक महीने में करीब 10 फीसदी, तीन महीने में 17 फीसदी, छह महीने में करीब 50 फीसदी, इस साल अब तक 55 फीसदी, एक साल में 50 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ रुपए के करीब है.

DII का बढ़ा भरोसा, DII का हिस्सा घटा

सितंबर तिमाही में NTPC में FII यानी विदेशी निवेशकों ने हिस्सेदारी 15.8% से बढ़ाकर 16.69% कर दिया है. DII की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में 29.12% रही जो जून तिमाही में 30.3% थी. इस कैटिगरी में म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी 20.10 फीसदी से घटकर 19.34 फीसदी पर आ गई है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)