शेयर बाजार में बुल रन चल रहा. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे. बाजार की हलचल में खबरों वाले शेयर जमकर तेजी दिखा रहे. इनमें सरकारी क्षेत्र की कंपनियों के शेयर भी शामिल हैं. भेल का शेयर सोमवार को 271.20 रुपए का लेवल टच करके नया 52-वीक हाई बनाया. दरअसल, कंपनी को NTPC से बड़ा प्रोजेक्ट मिलने की मंजूरी मिली है. PSU शेयर पिछले एक साल में करीब 250 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है.

BHEL को लेकर क्या है खबर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NTPC के बोर्ड ने BHEL को सिंगरौली सूपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट में निवेश को मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 17,195.31 करोड़ रुपए होगी. इसके तहत तीसरे फेज की प्रोजेक्ट कैपेसिटी 2x800 MW होगी. बता दें कि सिंगरौली प्लांट के निर्माण के लिए BHEL एक मात्र बिडर रहा है. इससे पहले 2 फेज का काम BHEL ने ही किया. 

जबरदस्त ऑर्डरबुक

BHEL के ऑर्डरबुक की बात करें तो ये करीबन 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपए है. इस साल कंपनी का आर्डर इनफ्लो 65000 करोड़ रहने का अनुमान है. दमदार ऑर्डर इनफ्लो और पॉजिटिव खबरों के दम पर शेयर में 13 साल का ब्रेकआउट देखने को मिल रहा. 

इंट्राडे में धुआंधार तेजी

अक्टूबर 2021 के बाद से पहली बार शेयर में इतनी बड़ी इंट्राडे तेजी दर्ज की जा रही. शेयर पिछले एक साल में 256% का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है. शेयर के ओपन इंटरेस्ट में सोमवार को करीब 20% की बढ़त दर्ज की गई. साथ ही 230 -240 रुपए की कॉल पर OI 65 लाख शेयरों से कम हुआ.