PSU Bank Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार (12 जनवरी) को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. पहली बार सेंसेक्स 72,720 और निफ्टी 21,928 का लेवल टच किया. कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 847 अंक ऊपर 72,568 और निफ्टी 260 अंक चढ़कर 21,908 पर सेटल हुआ. बाजार की इस तेजी में कुछ चुनिंदा शेयरों में तेजी का ट्रेंड बन रहा है. इनमें एक PSU Bank Stock बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र (Bank of Maharashtra) है. HDFC सिक्‍युरिटीज ने अगले 3 महीने के नजरिए से बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र में खरीदारी की सलाह दी है. टेक्निकल चार्ट पर शेयर मजबूत नजर आ रहा है. 

Bank of Maharashtra: ₹54 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्‍युरिटीज ने Bank of Maharashtra पर BUY की सलाह दी है. इस शेयर में 3 महीने तक का नजरिया रखना है. पहला टारगेट 51 और दूसरा 54 का है. स्‍टॉक पर 45 रुपये का स्‍टॉपलॉस लगाकर चलना है. शेयर की लोवर रेंज 46.5 है. शुक्रवार को शेयर 5.11 फीसदी उछलकर 48.30 के भाव पर सेटल हुआ. बीते 6 महीने में यह शेयर 58 फीसदी से ज्‍यादा का अपसाइड दिखा चुका है. 

Bank of Maharashtra: क्‍या कहता है चार्ट 

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र में एक हेल्‍दी इमीएिडएट अपट्रेंड बना है. बीते कई महीनों से यह शेयर लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है. स्‍टॉक फिलहाल 50 day SMA से थोड़ा उपर कंसॉलिडेट हो रहा है. आज के कारोबार में अच्‍छे वॉल्‍यूम के दम पर 50 day SMA से जोरदार बाउंसबैक किया और 43-47.75 रेंज ब्रेकआउट किया. इससे शेयर में अपट्रेंड बने रहने का संकेत मिलता है. यह शेयर 20 week SMA के उपर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि इंटरमीडिएट टेक्निकल सेटअप भी पॉजिटिव दिखाई दे रहा है. आने वाले हफ्तो में शेयर में तेजी दिखाने की क्षमता नजर आ रही है. इसलिए शेयर में खरीदारी की सलाह है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लेा.)