PSU Bank Stock to Buy: देश के सबसे बड़े बैंक SBI के दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस स्‍टॉक पर सुपरबुलिश हैं. पीएसयू बैंक शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.  Q2 में SBI को 8 फीसदी बढ़कर (YoY) 14,330 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है.  बैंक की लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 12 फीसदी और तिमाही आधार पर 3 फीसदी की दर से बढ़ी है. ब्रोकरेज हाउसेस का मानना है कि बैंक के नतीजे अच्‍छे रहे हैं. बैंक ने ग्रोथ मोमेंटम को बनाए रखा है.

SBI: अगली दिवाली तक का टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने  SBI पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 705 रुपये रखा है. 3 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 562 पर बंद हुआ था. इस तरह अगली दिवाली तक SBI में निवेशकों को मौजूदा भाव से करीब 25-26 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.

नुवामा का कहना है कि बैंक की तिमाही दमदार रही है. SBI ने दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) को आउटपरफॉर्म किया है. बैंक का नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन मामूली रूप से घटा है लेकिन लोन ग्रोथ (3% QoQ/12% YoY) अनुमान के मुताबिक रही है. बैंक का ओपेक्‍स अनुमान से ज्‍यादा (up 20% QoQ) रहा. बैंक ने करीब 3400 करोड़ रुपये वेज हाइक पर खर्च किए है. इस साल बैंक ने 14 फीसदी की सैलरी हाइक दी है, जोकि इससे पहले 10 फीसदी था. Q2FY24 के दौरान SBI ने मार्जिन्‍स और एसेट क्‍वॉलिटी में BoB से बेहतर प्रदर्शन किया है. 

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) भी SBI बुलिश है. 700 के टारगेट के साथ PSU Bank शेयर पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना कि यह एसबीआई की एक और दमदार तिमाही रही है. ग्रोथ मोमेंटम को बनाए रखने के लिए तैयार है. एसेट क्‍वॉलिटी बेहतर है.  

शेयरखान (Sharekhan) ने 710 के टारगेट के साथ एसबीआई पर खरीदारी की राय दी है. एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया पर 725 के लक्ष्‍य के साथ खरीदाारी की सलाह दी है.

क्‍या कहते हैं ग्‍लोबल ब्रोकरेज

CLSA ने State Bank of India पर 700 का टारगेट और Buy की रेटिंग दी है. JP Morgan ने SBI पर 'ओवरवेट' की राय दी है. साथ ही टारगेट 720 से बढ़ाकर 725 किया है. Goldman Sachs ने भी खरीदारी की राय दी है. टारगेट 746 से घटाकर 710 किया है. Jefferies एसबीआई पर सुपरबुलिश है. खरीदारी की सलाह के साथ टारगेट 760 से बढ़ाकर 780 किया है. Macquarie ने 720 के लक्ष्‍य के साथ 'आउटपरफॉर्म' की राय बरकरार रखी है. 

SBI: कैसे रहे Q2 नतीजे

SBI को Q2 में 14330 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक को 13264 करोड़ का फायदा हुआ था. जून तिमाही को 16885 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था. सालाना आधार पर 8 फीसदी का ग्रोथ रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8 फीसदी की गिरावट के साथ 19417 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 12.27 फीसदी की तेजी रही और यह 39500 करोड़ रुपए रही. 

NIM यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन में सालाना आधार पर 12 बेसिस प्वाइंट्स और तिमाही आधार पर 4 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई और यह 3.43 फीसदी रहा. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 1.01 फीसदी रहा. सालाना आधार पर इसमें 3 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट रही. एसेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA में सालाना आधार पर 97 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई और यह 2.55% रहा.

नेट NPA में 16 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई और यह  0.64% रहा. कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 77 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 14.28 फीसदी रहा.  CASA रेश्‍यो में 275 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट रही और यह  41.88 फीसदी रहा. वैल्यु के लिहाज से ग्रॉस एनपीए में 18.57 फीसदी और नेट एनपीए में 9.42 फीसदी की गिरावट रही.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)