Power PSU Stock: रिन्यूएबल एनर्जी को फाइनेंस करने वाली सरकारी कंपनी IREDA का शेयर इस समय 165 रुपए के स्तर पर है. यह एक मल्टीबैगर पावर स्टॉक है जिसका IPO पिछले साल आया था. अपने हाई से यह अच्छा-खासा करेक्ट हुआ है और फिर से यहां निवेश का मौका बन रहा है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि 150 रुपए के स्तर पर यह मजबूत बेस बना चुका है. ट्रेडर्स और पोजिशनल निवेशकों के लिए अच्छे अपसाइड टारगेट दिए गए हैं. बता दें कि नवंबर 2023 में इसका आईपीओ आया था जिसका इश्यू प्राइस केवल 32 रुपए था. उसके मुकाबले यह 5 गुना पर कारोबार कर रहा है.

IREDA Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेहता इक्विटीज ने IREDA के शेयर में पोजिशनल और ट्रेडिंग के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. आज इस शेयर में तेजी है और यह ढ़ाई फीसदी मजबूत होकर 165 रुपए पर है. ब्रोकरेज ने कहा कि 150 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट बन गया है. इमीडिएट आधार पर 185 रुपए का पहला टारगेट बनता है और पोजिशनल निवेशकों के लिए 200 रुपए का टारगेट बनता है. 215 रुपए का स्तर इसके लिए ऑल टाइम हाई जहां पर मेजर रेसिसटेंस प्लेस है.

IREDA Share Price History

मार्च के करेक्शन में यह शेयर 14 मार्च को 121 रुपए तक फिसला गया था. 1 अप्रैल को यह स्टॉक 138 रुपए के स्तर पर था जो इस महीने का न्यूनतम स्तर है. उसके बाद तेजी की शुरुआत हुई और 8 अप्रैल को 184 रुपए के स्तर तक चढ़ गया था. उसके बाद रिपोर्ट आई की 3 म्यूचुअल फंड हाउस ने इसमें अपनी हिस्सेदारी घटाई है. खबर के आने के बाद स्टॉक 153 रुपए के स्तर तक फिसला था. 

रिन्यूएनबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है कंपनी

IREDA एक मल्टीबैगर PSU Stock है. इसका आईपीओ नवंबर 2023 में आया था जिसके लिए इश्यू प्राइस 32 रुपए था. 50 रुपए के स्तर पर इसकी लिस्टिंग हुई थी. यह इसका ऑल टाइम लो है. 6 फरवरी को यह शेयर 215 रुपए के ऑल टाइम हाई तक पहुंचा था. अभी यह शेयर 165 रुपए के स्तर पर है. यह एक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल है जो रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)