Power Grid Corp Latest News: पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने बाजार की छुट्टी के दिन बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी के बोर्ड ने बॉन्ड के जरिए 12000 करोड़ रुपए जुटाने की घोषणा की है. बोर्ड ने बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है. बता दें कि रामनवमी के मौके पर शेयर बाजार बंद थे, जिस दौरान कंपनी ने बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने की बात कही है. अब गुरुवार को बाजार खुलने पर स्टॉक में एक्शन देखने को मिल सकता है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान कंपनी फंड जुटाने की बोर्ड से मिली मंजूरी की जानकारी दी. कंपनी ने बॉन्ड के जरिए 12000 करोड़ रुपए जुटाएगी. 

FY24-25 में इश्यू होंगे बॉन्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पावर सेक्टर की पीएसयू कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने बुधवार को बॉन्ड के जरिए 12000 करोड़ रुपए जुटाने की घोषणा की है. ये बॉन्ड वित्त वर्ष 2024-25 में एक या एक से ज्यादा सीरीज़ में इश्यू होंगे. 17 अप्रैल 2024 को बॉन्ड्स इश्यू के लिए डायरेक्टर्स की कमिटी की बैठक हुई थी, जिसमें बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी मिली है. 

ये बॉन्ड अनसिक्योर्ड, नॉन कन्वर्टिबल, नॉन क्यूमुलेटिव, रीडीमेबल, टैक्सेबल टाइप होंगे. कंपनी 12000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए एक या एक से ज्यादा बार बॉन्ड इश्यू करा सकती है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी है. 

देश की बड़ी पावर कंपनी

बता दें कि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन देश की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन कंपनी है. ये कंपनी इंटर रीजनल नेटवर्क का 86 फीसदी हिस्सा ऑपरेट करती है. देश में अलग-अलग राज्यों में बल्क में पावर ट्रांसमिशन का काम करती है. 

मंगलवार को क्या था शेयर का भाव

मंगलवार को बाजार के क्लोजिंग के दौरान कंपनी का स्टॉक 274 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था. स्टॉक बीते 1 महीने में 3.44 फीसदी की रिटर्न दे चुका है. 6 महीने की रिटर्न की बात करें तो ये 32 फीसदी है और 1 साल में स्टॉक ने 58 फीसदी रिटर्न दिया है.