Power PSU Stock: शेयर बाजार में बुधवार (6 मार्च) को कमजोर शुरुआत के बाद निचले स्‍तर से जोरदार रिकवरी देखने को मिली. दमदार खरीदारी के दम पर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. सेंसेक्‍स पहली बार 74 हजार के बाद बंद हुआ. जबकि निफ्टी ने भी 22,400 के पार सेटल हुआ. बाजार की जोरदार तेजी के बीच पावर सेक्टर को फाइनेंस करने वाली कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation) में करीब 1.5 फीसदी की तेजी रही. 2 साल में 385 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुके इस PSU Stocks पर ब्रोकरेज हाउस CLSA बुलिश है. 

PFC: ₹550 टच करेगा ये Power PSU Stock

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने PFC पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 550 रखा है. 6 मार्च 2024 को शेयर 424 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में करीब 30 फीसदी का जोरदार उछाल आ सकता है. 

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि चौथी तिमाही (4Q24) में लैंको अमरकंटक के रिजॉल्‍यूशन के साथ PFC जैसी पावर फाइनेंस कंपनियों के GNPA में कम से कम 60-70b का सुधार आ सकता है. इससे PFC को फायदा हो सकता है. FY25-26CL के दौरान PFC के लिए नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन (NIM) 5-13bp ज्‍यादा हो  सकता है. 

PFC Share Price History

PFC का शेयर शेयरधारकों के लिए मल्‍टीबैगर रहा है. लॉन्‍ग टर्म की बात करें, तो बीते 1 साल में यह शेयर 228 फीसदी और 2 साल में 385 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे चुका है. वहीं, बीते 3 साल में यह शेयर 310 फीसदी और 5 साल में 360 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. दूसरी ओर, 6 महीने में स्‍टॉक का रिटर्न 106 फीसदी रहा है. जबकि 1 हफ्ते में शेयर करीब 10 फीसदी उछल चुका है. PFC का 52 वीक हाई 477.80 और लो 116.40 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1.4 लाख करोड़ के आसपास रहा.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)