पेटीएम का शेयर इस समय स्टॉक मार्केट में सबसे चर्चित शेयरों में शामिल है. 1 फरवरी को RBI के एक्शन के बाद से लगातार सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़े कुछ न कुछ अपडेट्स आ रहे. इस कड़ी में PPBL के बोर्ड में सोमवार को बड़ा फेरबदल हुआ. विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट बैंक के पार्ट टाइम नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया. साथ ही बोर्ड में 4 नए मेंबर्स की भी एंट्री हुई है. कल देर शाम आई इस खबर के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने स्टॉक पर रिपोर्ट जारी किया है. 

Macquarie on Paytm share

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने पेटीएम पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 275 रुपए का डाउनसाइड टारगेट दिया है, जोकि मौजूदा भाव से करीब 35 फीसदी नीचे है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक विजय शेखर शर्मा PPBL के बोर्ड से इस्तीफे के जरिए RBI को बताना चाहते हैं कि कंपनी पर वे नियंत्रण कम करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में अगर पेटीएम पेमेंट बैंक पर से रोक हटती है तो यह पेटीएम के लिए मुनाफे का सौदा होगा. FY23 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक PPBL का मुनाफा 2.44 करोड़ रुपए का था. RBI के तरफ से PPBL और PayTM के बीच किसी रिलेटेड पार्टी ट्रांसक्शन की अनुमति की बिलकुल उम्मीद नहीं है.

बाजार बंद होने के बाद बड़े अपडेट 

पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर कल बाजार बंद होने के बाद कुछ बड़े अपडेट आए. बोर्ड से विजय शेखर शर्मा के इस्तीफे के बाद दो वरिष्ठ बैंकर (पूर्व) और दो पूर्व IAS को जगह मिली है. इसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन Srinivasan Sridhar, पूर्व IAS अधिकारी Debendranath Sarangi, बैंक ऑफ बड़ोदा के पूर्व ED Ashok Kumar Garg और पूर्व IAS अधिकारी Rajni Sekhri Sibal शामिल हैं. 

नए मेंबर के अलावा पैरेंट कंपनी One 97 Commu ने PPBL के बोर्ड से अपने नॉमिनी को वापस लिया है. नए गठित बोर्ड के जरिए PPBL आगे कार्य करेगी. बोर्ड में अब कंपनी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर होंगे. इसके तहत PPBL नए चेयरमैन की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगी. PPBL के बोर्ड पुनर्गठन पर MD & CEO Surinder Chawla ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि नए बोर्ड मेंबर्स के अनुभवों से हमारे गवर्नेंस स्ट्रक्चर और ऑपरेशनल स्टैंडर्ड बढ़ाने में मदद मिलेगा. 

PAYTM को लेकर एक और अपडेट 

पेटीएम को लेकर एक और खबर आ रही है कि फिनटेक कंपनी UPI सेवाओं के लिए 4 बैंकों के साथ करार कर सकती है. इसके तहत UPI के लिए 4 भारतीय बैंक पार्टनर बन सकते हैं. इन बैंकों में AXIS Bank, HDFC Bank, SBI और Yes Bank शामिल हैं. हालांकि, इन बैकों के साथ फिलहाल चर्चा जारी है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)