Top-5 Stocks to Buy: ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. घरेलू शेयर बाजार में मार्च सीरीज की धमाकेदार शुरुआत हो सकती है. बाजार को दमदार आर्थिक आंकड़ों का सपोर्ट मिलेगा.  तीसरी तिमाही (Q3FY24) में GDP ग्रोथ 8.4 फीसदी रही. FY24 GDP अनुमान 7.3% से बढ़कर 7.6% किया गया है. इससे पहले, गुरुवार को सेंसेक्स 195 अंक ऊपर 72,500 पर बंद हुआ था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने अगले एक साल के लिए 5 शेयरों को फंडामेंटल पिक बनाया है. इन स्‍टॉक्‍स में Colgate-Palmolive, Venus Pipes, Gujarat Fluorochemicals, Ashok Leyland, Jubilant Ingrevia शामिल हैं.  निवेशकों को 24 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

Colgate-Palmolive

Colgate-Palmolive के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,910 रुपये है. 29 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 2531 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Venus Pipes

Venus Pipes के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,227 रुपये है. 29 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 1830 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Gujarat Fluorochemicals

Gujarat Fluorochemicals के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4,588  रुपये है. 29 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 3684 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Ashok Leyland

Ashok Leyland के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 204 रुपये है. 29 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 170 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Jubilant Ingrevia

Jubilant Ingrevia स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 575 रुपये है. 29 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 486 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)