Stocks to buy: देश के माइनिंग सेक्टर की नवरत्न कंपनी नेशनल मिनरल्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC) के स्‍टॉक में सोमवार (14 अगस्‍त) को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से ज्‍यादा तेजी है. सरकारी कंपनी के पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजे अच्‍छे रहे. कंपनी ने 1650 करोड़ का मुनाफा कमाया है. कंपनी की इनकम भी 13 फीसदी उछली है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने NMDC के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि वॉल्‍यूम बढ़ने से कंपनी का EBITDA बढ़ा है. 

NMDC: ₹143 का लेवल टच करेगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नुवामा रिसर्च ने NMDC के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 143 रुपये रखा है. 11 अगस्‍त 2023 को शेयर का भाव 114 रुपये पर  बंद हुआ था. इस तरह निवेशकों को मौजूदा भाव से आगे करब 25 फीसदी का तगड़ा उछाल मिल सकता है. 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि  Q1FY24 में 1990 करोड़ का EBITDA दर्ज किया. जोकि अनुमान के मुताबिक रहा. कंपनी के नतीजे अच्‍छे रहे हैं. वॉल्‍यूम 41 फीसदी उछलकर (YoY) 10.9mt रहा. ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले महीनों में आयरन ओर की कीमतों में कमी आने का अनुमान है. अभी तक अनुमान से कम प्राइस करेक्‍शन रहा. इसके चलते ब्रोकरेज ने FY24E/25Eस में औसत ऑयरन ओन की कीमतें 5%/2% बढ़ाई हैं. 

NMDC: जीरो डेट कंपनी, दमदार Q1 नतीजे

NMDC का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 12 फीसदी उछलकर 1650 करोड़ रुपए हो गया. रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 13 फीसदी बढ़कर 5395 करोड़ रुपए दर्ज किया गया. कंपनी का EBITDA 11 फीसदी उछलकर 2276 करोड़ रुपये हो गया. यह आयरन ओर की माइनिंग करने वाली देश की दिग्गज कंपनी है. कंपनी भारत के बाहर ऑस्ट्रेलिया और मोजैंबिक में भी कारोबार करती है. कंपनी पर जीरो कर्ज है.

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, एवरेज सेल्स रियलाइजेशन 20 फीसदी की गिरावट के साथ 4850 रुपए प्रति टन रही. जून तिमाही में कंपनी का EPS यानी अर्निंग पर शेयर 5.63 रुपए का रहा. EBITDA मार्जिन 42 फीसदी का रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 43 फीसदी था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें