Adani Group Stocks: हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अदानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी बिकवाली की गई. म्यूचुअल फंड्स का भरोसा ग्रुप के स्टॉक्स से हिल गया है. 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदानी ग्रुप के शेयरों पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट जारी की थी. फरवरी महीने में अदानी ग्रुप के किन स्टॉक्स में म्यूचुअल फंड हाउसेस ने कितनी बिकवाली की ही आइए इसे विस्तार से समझते हैं. अगर आपके पोर्टफोलियो में भी ये स्टॉक्स हैं तो विचार करना चाहिए. ICICI Direct की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉर्जकैप स्टॉक्स कैटिगरी में फंड हाउसेस ने Adani Ports , Ambuja Cements,Adani Enterprises और Adani Total Gas में बड़े पैमाने पर बिकवाली की है. फंड हाउसेस की तरफ से लार्ज कैप की टॉप-5 बिकवाली में ये चारों स्टॉक्स आते हैं.

Adani Group Stocks में कितनी बिकवाली

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1>>फरवरी महीने में म्यूचुअल फंड्स ने Adani Ports में फरवरी में 4429 करोड़ की बिकवाली की.  जनवरी में 6355 करोड़ की बिकवारी की थी. साल 2023 में अब तक कुल 10784 करोड़ रुपए की बिकवाली की है. BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अभी कंपनी का मार्केट कैप 1.45 लाख करोड़ रुपए है.

2>>Adani Total Gas में फरवरी में 93 करोड़ की बिकवाली की है. जनवरी में 316 करोड़ की बिकवाली की गई थी. 2023 में अब तक कुल 409 करोड़ की बिकवाली की गई है. BSE मार्केट कैप पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस समय कंपनी का मार्केट कैप 99 हजार करोड़ रुपए है.

3>>Adani Enterprises में फरवरी में 1366 करोड़ की बिकवाली की गई. जनवरी में 3466 करोड़ की बिकवाली की गई थी. इस साल अब तक कुल 4832 करोड़ रुपए की बिकवाली की गई. BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप इस समय 2 लाख करोड़ रुपए से थोड़ा ज्यादा है.

4>>फरवरी में Ambuja Cements में 4107 करोड़ की बिकवाली की गई. जनवरी में 5923 करोड़ की बिकवाली की गई थी. इस साल अब तक कुल 10030 करोड़ की बिकवाली की गई है. BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप अभी 70500 करोड़ रुपए है.

Adani Group में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची  क्वांट MF

हिस्सेदारी की बात करें तो अदानी पोर्ट्स में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 28 फीसदी घटी है. अंबुजा सीमेंट्स में 19 फीसदी हिस्सेदारी घटी है. अदानी एंटरप्राइजेज ने 15 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. इसके अलावा फरवरी में क्वांट म्यूचुअल फंड ने अदानी ग्रुप के शेयरों में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. इसके अलावा SBI म्यूचुअल फंड और कोटक म्यूचुअल फंड्स ने भी बड़े पैमाने पर बिकवाली की है.

फरवरी में अदानी ग्रुप के स्टॉक्स का प्रदर्शन

स्टॉक्स के प्रदर्शन की बात करें तो Adani Enterprises के शेयरों में केवल फरवरी में 54 फीसदी की गिरावट आई है. अंबुजा सीमेंट्स में 15 फीसदी की गिरावट आई है. अदानी पोर्ट्स में भी करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें