शेयर बाजार में जोरदार हलचल है. इसमें चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट सेक्टर की कंपनी Transformers and Rectifiers (India) Ltd का शेयर भी फोकस में है. शेयर पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने खरीदारी की राय के साथ 68 फीसदी के अपसाइड टारगेट दिए हैं. शेयर में तेजी के ट्रिगर्स भी बताए हैं. हालांकि, शेयर में आज (12 मार्च) 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. 

TRIL के शेयर पर क्यों है नजर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TRIL का शेयर बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग, पावर डिमांड, इलेक्ट्रिफिकेशन और ग्रीन ट्रांजिशन से  T&D कैपेक्स में बढ़त की संभावना है. इसके तहत अगले 3 से 4 साल में 2.4 लाख करोड़ रुपए की संभावित कैपेक्स होगा. ट्रांसफार्मर में 36000 करोड़ रुपए का कैपेक्स हो सकता है. खास बात यह है कि हाई वोल्टेज (HV) ट्रांसफार्मर की मांग में अच्छी तेजी की उम्मीद की जा रही. 

नए ऑर्डर ग्रोथ की उम्मीद

भारत में HV ट्रांसफार्मर में केवल 6 से 7 सप्लायर हैं. इसमें TRIL दिग्गज सप्लायर है. बता दें कि HV ट्रांसफार्मर एक हाई एंट्री बैरियर कारोबार है. कंपनी की कुल बिक्री का 70% HV ट्रांसफार्मर से आता है. वैल्युएशन के लिहाज से बात करें तो FY24-27E में 85% से अधिक EPS CAGR हासिल करने के लिए तैयार है. साथ ही 2572 करोड़ रुपए का आर्डर बुक होगा, जोकि FY23 में आय का लगभग दोगुना होगा. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक हर साल 25-30% के नए ऑर्डर ग्रोथ की उम्मीद है. 

शेयर पर ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी

TRIL का शेयर 11 मार्च को 324.05 रुपए के भाव पर बंद हुआ, जोकि मंगलवार को लोअर सर्किट के साथ 307.85 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की. शेयर 575 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है, जोकि मौजूदा भाव से 68 फीसदी ऊपर है. नुवामा ने बुल केस में शेयर पर 702 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)