Midcap Stocks to Buy: नए साल की पोर्टफोलियो प्लानिंग (New Year Portfolio Planning) में बढ़िया रिटर्न वाले असेट शामिल करने हों तो मिडकैप शेयरों (Midcap Shares) में भरोसा जताया जा सकता है. बाजार की उतार-चढ़ाव के बावजूद मजबूत फंडामेंटल्स वाली कंपनियों के साथ चार्ट एनालिसिस देखकर सही स्टॉक चुनने में आपकी मदद करेंगे स्टॉक एक्सपर्ट. मिडकैप शेयरों में कहां आपके लिए अच्छा दांव बनेगा, कहां पोटेंशियल है और कितनी अवधि में कितने टारगेट के लिए आपको निवेश करके चलना है, वो आपको स्टॉक एक्सपर्ट्स की सलाह से पता चल जाएगा. आज SPL Midcap Stocks में स्टॉक एक्सपर्ट्स हैं SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल और आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी. इन्होंने जो आज छह मिडकैप शेयर चुने हैं, वो हैं- Texmaco Rail, Sterlite Technologies, Jyothy Labs, Kajaria Ceramics, Poly Medicure और NRB Bearing. आइए जान लेते हैं टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने चुने हैं ये 6 Midcap Stocks-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Short Term- Kajaria Ceramics

शॉर्ट टर्म के लिए कजरिया सिरेमिक्स को चुना है. होम डेकोर, टाइल्स मैन्युफैक्चरर कंपनी है. 1130 के आसपास ट्रेड कर रहा है. 1200 रुपये के रिटर्न के लिए खरीदारी की सलाह है. कंपनी की दमदार डिमांड है और कंपनी डीलरशिप लगातार बढ़ा रही है और आगे भी ऐसी योजनाएं हैं.

2. Positional Term- Poly Medicure

पॉली मेडिक्योर आईवी कैन्युला बनाने वाली लीडिंग कंपनी है. ब्लड टेस्ट वगैरह के लिए भी इसकी ही कैन्युला लगती है. 10% का मार्केट शेयर है. एक्सपोर्ट ओरिएंटेड है, 60% से ज्यादा एक्सपोर्ट करती है. 110 देशों को निर्यात करती है. इसका करंट लेवल 888 के आसपास है. दूसरी तिमाही के नतीजे दमदार रहे. अगले एक-दो सालों में 20% रेवेन्यू ग्रोथ आ सकता है. 300 करोड़ का कैपेसिटी एक्सपेंशन है. 1050 का टारगेट प्राइस रखना है.

3. Long Term- NRB Bearing

देश में 90% व्हीकल इस कंपनी के बेयरिंग पर चलते हैं. नीडल रोलिंग बेयरिंग बनाने वाली पहली कंपनी है. मार्केट 12,000 करोड़ का है. टोटल मार्केट शेयर है 46%. इसका करंट लेवल 152 रुपये के आसपास है. टारगेट 190 रुपये पर रखना है.

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks चुने हैं-

1. Short Term- Texmaco Rail

टैक्स रेल खरीदकर चलना है. 56 का लेवल है. 54 का स्टॉपलॉस रखना है. 62 का टारगेट रहेगा. स्टॉक में बढ़िया बाइंग देखने को मिल रही है. वॉल्यूम लगातार बढ़ रहा है. चार-पांच दिनों के अंदर 12% तक के अपसाइड मूव आ सकते हैं.

2. Positional Term- Sterlite Technologies

स्टरलाइट कंपनी का स्टॉक अभी 171 रुपये के आसपास चल रहा है. 210 का टारगेट रहेगा. स्टॉपलॉस रहेगा 162 का. चार्ट डेटा के हिसाब से यहां से तेजी बन सकती है. फिर से अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है.

3. Long Term- Jyothy Labs

लॉन्ग टर्म पिक में ज्योति लैब्स को चुना है. यह 208 के आसपास चल रहा है. हर चार्ट पर अपट्रेंड में है. मार्केट में जब भी करेक्शन आती है, इस स्टॉक में हेल्दी करेक्शन देखने को मिलता है. बेस बनने के बाद यह अपट्रेंड दिखाता है. इसी तरह का मूव दिखता है. 180 के स्टॉपलॉस के साथ इसे 270 रुपये के टारगेट के लिए खरीदना है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें