M&M Finance Stock: महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Mahindra & Mahindra Financial Services Ltd) के लिए बहुत बड़ी खबर है. M&M Finance ने इंडिया पोस्ट (India Post) के साथ पेमेंट्स बैंक का करार किया. इस खबर से कारोबार के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस का शेयर 3.50% चढ़कर 218.85 रुपये के भाव पर पहुंच गया. M&M Finance क्रेडिट का दायरा बढ़ाने के लिए करार किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mahindra Finance ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा, इंडिया पोस्ट के साथ करार का उद्देश्य सभी भौगोलिक क्षेत्रों में क्रेडिट पहुंच को बढ़ाना है. पायलट आधार पर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में प्रोजेक्ट शुरू होगा. अगले 4-6 महीनों में इसके अन्य राज्यों में शुरू होने की उम्मीद है.

इस करार से Mahindra Finance को क्या होगा फायदा?

IPPB महिंद्रा फाइनेंस के लिए QR code के जरिए ऑटो, थ्री-व्हीलर, ट्रैक्टर और कमर्शियल व्हीकल लोन के लिए लीड जेनरेट करने में मदद करेगा. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) देश भर के पूरे पोस्ट ऑफिस में MMFSL ग्राहकों के लिए कैश मैनेजमेंट सर्विसेज भी ऑफर करेगा. कैश मैनेजमेंट सर्विसेज की शुरुआत के साथ महिंद्रा फाइनेंस के ग्राहक EMI का भुगतान जमा करने के लिए डाकघर जा सकते हैं. 

 

महिंद्रा फाइनेंस के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रमेश अय्यर ने कहा, महिंद्रा फाइनेंस में हमारा उद्देश्य लोगों तक लोन को आसान पहुंच बनाना है. हमें IPPB के साथ सहयोग करके खुशी हो रही है कि हमें आईपीपीबी के नेटवर्क तक पहुंचने में सक्षम बनाएगा.