Maharatna PSU Stock to Buy: महारत्‍न सरकारी कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के स्‍टॉक में लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी की सलाह है. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अगले 12 महीने के नजरिए से शेयर में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की परफॉर्मेंस वित्‍त वर्ष 2024 में दमदार रही है और आगे भी ग्रोथ आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. सालभर में 100 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न इस शेयर में शेयरधारकों को मिला है. 

Coal India पर क्‍यों बुलिश है ब्रोकरेज 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज का कहना है, कोल इंडिया में लॉन्‍ग टर्म का नजरिया बेहतर नजर आ रहा है. एनर्जी सेक्‍टर की जबरदस्‍त डिमांड के चलते कंपनी को ग्रोथ आने की उम्‍मीद है. भारत के एनर्जी बॉस्‍केट में कोल की हिस्‍सेदारी 50 फीसदी है. साथ ही करीब 70 फीसदी इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत कोल के जरिए पूरी होती है. ऐसे में यह देश में एनर्जी का प्राइमरी सोर्स है. 2030 तक डिमांड 1.5 अरब टन पहुंच सकती है. इसका सीधा फायदा कोल इंडिया को होगा. 

दूसरी ओर कोल इंडिया ने अपना FY24 में 774 MT का सर्वाधिक प्रोडक्‍शन वॉल्‍यूम हासिल किया है. 2025 तक सरकार ने 24x7 पावर सप्‍लाई का लक्ष्‍य रखा है. जिसे देखते हुए कोल इंडिया ने FY26E तक 1000 MT प्रोडक्‍शन वॉल्‍यूम हासिल करने का महत्‍वाकांक्षी लक्ष्‍य रखा है. FY23-26E के दौरान कोल इंडिया का प्रोडक्‍शन 11% CAGR रह सकता है. FY26E तक यह 950 MT हो सकता है. 

Coal India: 12 महीने में ₹550 टच करेगा शेयर

ICICI Direct ने कोल इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजर‍िए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 550 रुपये रखा है. 4 अप्रैल 2024  को शेयर 448 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक 23 फीसदी उछल सकता है. शुक्रवार को शेयर में दबाव रहा. पूरे सेशन में स्‍टॉक सपाट ही कारोबार करता रहा. बीते एक साल में Maharatna PSU Stock 100 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. 6 महीने में स्‍टॉक का रिटर्न 55 फीसदी के आसपास है. इस साल अबतक शेयर करीब 18 फीसदी की उछल चुका है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)