• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: सेंसेक्स 631 अंक फिसलकर 60115 और निफ्टी 17914 पर बंद, Airtel करीब 3% टूटा

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 631 अंक फिसलकर 60115 और निफ्टी 17914 पर बंद, Airtel करीब 3% टूटा

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: January 10, 2023, 03.55 PM IST,

Stock Market Highlights: आज सेंसेक्स 631 अंक टूटा, जबकि निफ्टी 17914 पर बंद हुआ. भारती एयरटेल में करीब 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले रुपया 57 पैसे की मजबूती के साथ 81.79 पर बंद हुआ. यह दो महीने का उच्चतम स्तर है.

Stock Market Highlights: आज सेंसेक्स 631 अंक फिसलकर 60115 पर, निफ्टी 184 अंक फिसल कर 17914 पर और बैंक निफ्टी 527 अंकों की गिरावट के साथ 42014 पर बंद हुआ. PSU बैंक, आईटी और बैंकिंग इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. आज टाटा मोटर्स में करीब 6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जबकि भारती एयरटेल का शेयर करीब 3 फीसदी टूटा. स्टेट बैंक में 2 फीसदी और HDFC बैंक में 1.75 फीसदी कि गिरावट रही. रुपए में शानदार रिकवरी हुई है. डॉलर के मुकाबले यह 57 पैसे की मजबूती के साथ 81.79 पर बंद हुआ. यह दो महीने का उच्चतम स्तर है.

हाइलाइट्स

Tue, Jan 10, 2023, 03:54 PM

टाटा मोटर्स टॉप गेनर, एयरटेल टॉप लूजर रहा

टाटा मोटर्स आज का टॉप गेनर रहा और इसमें 6 फीसदी की तेजी रही. भारती एयरटेल में 2.92 फीसदी की गिरावट रही. यह सेंसेक्स का टॉप लूजर रहा. कोटक सिक्यॉरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में गिरावट का यहां असर दिखा. निप्टी ने 18000 के महत्वपूर्ण स्तर को तोड़ दिया है. ट्रेडिंग सेटिमेंट कमजोर हो गया है. बाहरी कारणों से निवेशक लगातार प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं. टेक्निकल आधार पर निफ्टी में और गिरावट की संभावना है. अगर निफ्टी फिर से 18 हजार का लेवल पार करता है तो यह 18100-18150 के स्तर को री-टेस्ट कर सकता है. इसके उलट गिरावट की स्थिति में 17800 का स्तर महत्वपूर्ण है. निफ्टी इसके नीचे आता है तो यह 17700-17675 तक फिसल सकता है.

 

Tue, Jan 10, 2023, 03:24 PM

Cyient DLM Limited का जल्द आएगा IPO

प्राइमरी मार्केट में जल्दी ही एक और कंपनी का पब्लिक इश्यू (IPO) खुलने वाला है. सॉफ्टवेयर कंपनी Cyient की सब्सिडियरी Cyient DLM Limited ने मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास आवेदन जमा किया है. अगर SEBI ने इसे मंजूरी दी, तो जल्द निवेशकों के लिए निवेश का एक और मौका मिलेगा. इसकी जानकारी Cyient द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग में बता दी. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक IPO के बाद Cyient DLM का शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होगा. बता दें कि कंपनी IPO के जरिए 740 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है. इसके लिए Cyient DLM 148 रुपए के फ्रेश शेयर जारी हो सकते हैं. खास बात यह है कि IPO में कंपनी के कर्मचारियों के लिए शेयर रिजर्व भी रखे जाएंगे. 

Tue, Jan 10, 2023, 03:23 PM

इन 3 मिडकैप्स को एक्सपर्ट ने आपके लिए चुना

हेमांग जानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks. लॉन्ग टर्म के लिए Varun Beverages में निवेश की सलाह, टारगेट 1495 रुपए का है. मीडियम टर्म के लिए KPIT Tech में निवेश की सलाह, टारगेट प्राइस 825 रुपए का है. शॉर्ट टर्म के लिए PNC Infra में निवेश की सलाह, टारगेट 375 रुपए का है.

Tue, Jan 10, 2023, 02:07 PM

 सिमी भौमिक से इन 3 मिडकैप स्टॉप्स पर लगाया दांव, ये हैं TGT

टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक ने मिडकैप के तीन स्टॉक्स को चयन किया है. लॉन्ग टर्म के लिए Adani Total Gas को चुना है. पहला टारगेट 3850, दूसरा 4000 और तीसरा टारगेट 4250 रुपए का होगा. 3500 रुपए के नीचे स्टॉपलॉस लगाएं. मीडियम टर्म के लिए CG Power को चुना गया है. 3-6 महीने के लिए इस स्टॉक का टारगेट 340-355-380 रुपए का दिया गया है. शॉर्ट टर्म के लिए Sunflag Iron को चुना गया है. 1-3 महीने का टारगेट 135-145 रुपए का है.

Tue, Jan 10, 2023, 02:02 PM

संजीव भसीन ने टाटा Tata Chemicals Fut के लिए दिया यह टारगेट

IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज Tata Chemicals, BHEL Fut और DLF Fut में खरीद की सलाह दी है.  DLF Fut के लिए टारगेट 390 रुपए और स्टॉपलॉस 362 रुपए का दिया गया है. BHEL फ्यूचर के लिए टारगेट 85 रुपए और स्टॉपलॉस 75 रुपए का है. टाटा केमिकल फ्यूचर के लिए टारगेट 1000 रुपए और स्टॉपलॉस 946 रुपए का दिया गया है.

Tue, Jan 10, 2023, 01:28 PM

दिसंबर में SIP इन्फ्लो 13500 करोड़ के पार

म्यूचुअल फंड एसोसिएशन एम्फी (AMFI) की तरफ से दिसंबर महीने का डेटा जारी किया गया है. ग्लोबल इकोनॉमी को लेकह उहापोह की स्थिति में निवेशकों का SIP पर भरोसा मजबूत हुआ है. इसकी मदद से निवेश का आंकड़ा नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. दिसंबर महीने में निवेशकों ने SIP की मदद से रिकॉर्ड 13573 करोड़ का निवेश किया है. नवंबर महीने में यह आंकड़ा 13307 करोड़ का रहा था. टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट 40 लाख करोड़ से घट गया है. नवंबर के मुकाबले इसमें 50 हजार करोड़ की कमी आई है.  इक्विटी फंड के प्रति निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. नवंबर के मुकाबले दिसंबर में इक्विटी फंड में तीन गुना से ज्यादा निवेश आया. बीते महीने इक्विटी फंड में कुल 7280 करोड़ का निवेश किया गया जो नवंबर के महीने में 2224 करोड़ का था. 

Tue, Jan 10, 2023, 12:21 PM

ICICI Direct ने टाइटन और ट्रेंट को चुना, 32% तक रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने रीटेल सेगमेंट में दिसंबर तिमाही के नतीजों से पहले Trent, Titan को टॉप पिक किया है. ट्रेंट के लिए टारगेट प्राइस 1730 रुपए का है. अभी यह शेयर 1212 रुपए पर है. टारगेट प्राइस 42 फीसदी से ज्यादा है. Titan  के लिए टारगेट 3240 रुपए का है. अभी यह स्टॉक 2483 रुपए पर है. टारगेट प्राइस 30 फीसदी से ज्यादा है. 

Tue, Jan 10, 2023, 12:06 PM

HRA पर टैक्स में छूट बढ़ाने की हो रही तैयारी

बजट 2023 (Budget 2023) की तैयारी जोर-शोर से जारी है. अगर आप नौकरी करते हैं तो बजट में आपके लिए बड़ी घोषणा संभव है. जी बिजनेस को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नॉन मेट्रो शहर में रहने वाले लोगों को बजट में तोहफा मिल सकता है. यह तोहफा हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) में छूट की दायरा बढ़ाने के रूप में संभव है. जानकारी के मुताबिक, नॉन मेट्रो शहर में रहने वाले लोगों के लिए  भी HRA में छूट की सीमा 50 फीसदी तक बढ़ाई जा सकती है. इसके अलावा नॉन सैलरीड इंडिविजुअल के लिए हर साल HRA में मिलने वाली छूट का दायरा 60 हजार रुपए से बढ़ाई जा सकती है.

Tue, Jan 10, 2023, 10:59 AM

संजीव भसीन ने आज किन 2 स्टॉक्स पर लगाया दांव

IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज Muthoot Finance  और DLF Fut में खरीदारी की सलाह दी है. मुथूट फाइनेंस के लिए 1150 रुपए का टारगेट और 1035 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. DLF Fut के लिए  टारगेट 390/420 रुपए का दिया गया है. 363 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

Tue, Jan 10, 2023, 10:20 AM

Budget 2023 से पहले एक्सपर्ट ने Sona BLW Precision को चुना, जानें TGT

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने बजट 2023 से पहले Sona BLW Precision में निवेश की सलाह दी है. अभी यह शेयर 435 रुपए के स्तर पर है. अगले 1 साल का टारगेट 535 रुपए का है.

Tue, Jan 10, 2023, 10:19 AM

संदीप जैन ने कहां लगाया दांव?

संदीप जैन ने आज Kennametal India में निवेश की सलाह दी है. इसके लिए टारगेट 2570/ 2750 रुपए का दिया गया है. अभी यह स्टॉक 2560 रुपए के स्तर पर है.

 

Tue, Jan 10, 2023, 09:41 AM

Tata Motors का शेयर 5% से ज्यादा उछला

JLR ने दिसंबर तिमाही में सेल्स को लेकर अच्छी रिपोर्ट जारी की है. इसके कारण आज टाटा मोटर्स में बंपर तेजी है. यह स्टॉक 5.5 फीसदी की तेजी के साथ 411 रुपए के स्त पर है. ब्रोकरेज की बात करें तो  इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं. CLSA ने खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 512 रुपए का है. मार्गन स्टैनली ने 502 रुपए का टारगेट और ओवरवेट रेटिंग दी है. जेपी मॉर्गन ने न्यूट्रल रेटिंग दी है और 400 रुपए का टारगेट दिया है.

Tue, Jan 10, 2023, 09:15 AM

IRB Infra, Lupin में दिख सकता है एक्शन

इसके अलावा IRB Infra पर नजर रखें, क्योंकि दिसंबर महीने में टोल कलेक्शन में 18.2 फीसदी की तेजी आई. Star Health पर नजर रखें क्योंकि कुल ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम में 13 फीसदी की तेजी आई है. Lupin को स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी मिली है.

Tue, Jan 10, 2023, 09:02 AM

Tata Motors पर रखें नजर

Tata Motors ने सेल्स के नंबर जारी किए हैं. ग्लोबल सेल्स में 13 फीसदी की तेजी है. JLR के होलसेल नंबर में भी 15 फीसदी की तेजी आई है. ब्रोकरेज की बात करें तो  इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं. CLSA ने खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 512 रुपए का है. मार्गन स्टैनली ने 502 रुपए का टारगेट और ओवरवेट रेटिंग दी है. जेपी मॉर्गन ने न्यूट्रल रेटिंग दी है और 400 रुपए का टारगेट दिया है.

Tue, Jan 10, 2023, 08:49 AM

TCS को लेकर ब्रोकरेज टारगेट

ब्रोकरेज की बात करें तो Bernstein ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग और 3840 रुपए का टारगेट दिया है. जेपी मॉर्गन ने अंडरवेट की रेटिंग दी और 3000 रुपए का टारगेट दिया है. अभी यह स्टॉक 3320 रुपए के स्तर पर है. सिटी ने बिकवाली की सलाह दी है और टारगेट 2990 रुपए का दिया है. मार्गन स्टैनली ने इक्वल वेट की रेटिंग दी है और 3350 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज की राय मिक्स्ड है.

Tue, Jan 10, 2023, 08:48 AM

TCS का रिजल्ट कैसा रहा?

TCS रिजल्ट की बात करें तो इनकम में 10.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मार्जिन बाजार के अनुमान से कम रहा. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मार्जिन 24.5 फीसदी रहा जो सितंबर तिमाही में 24 फीसदी था. प्रॉफिट में भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 10846 करोड़ का रहा. बाजार का अनुमान 11270 करोड़ का था. एट्रिशन रेट अभी भी 21.3 फीसदी है. कुल डिविडेंड 75 रुपए का है. 

Tue, Jan 10, 2023, 07:38 AM

7 महीने के निचले स्तर पर डॉलर इंडेक्स

डॉलर इंडेक्स 7 महीने के निचले स्तर पर आ गया है. यह 103 के नीचे पहुंच गया है. माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व फरवरी में इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी को लेकर अग्रेसिव रुख नरम रखेगा. इसी के कारण डॉलर इंडेक्स पर दबाव है.

Tue, Jan 10, 2023, 07:34 AM

Gold rate today: 56 हजार के पार पहुंचा सोना

मंदी की आहट जैसे-जैसे मजबूत हो रही है, सोने की चमक बढ़ती जा रही है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत (Gold Price Today) में 733 रुपए और चांदी की कीमत में 1012 रुपए की बड़ी बढ़त दर्ज की गई. HDFC सिक्यॉरिटीज के मुताबिक, इस उछाल के कारण दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 56380 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. बीते हफ्ते यह 55647 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी में आई तेजी (Silver Price Today) के बाद इसका भाव 69834 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया. बीते हफ्ते यह 68822 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

किसान इन दो तरीकों से करें धान की बुआई, होंगे ये 3 बड़े फायदे, बढ़ेगा मुनाफा

Zomato को इवेंट और टिकटिंग बिजनेस बेचने की खबर पर Paytm ने दी सफाई, जानिए क्या कहा

PM Modi UP, Bihar Visit: किसानों को जारी करेंगे ₹20,000 करोड़ की किस्‍त, बिहार में खुलेगा नालंदा यूनिवर्सिटी का नया कैम्पस